समकितमुनिजी का कोटड़ी में दो दिवसीय प्रवास 17 नवंबर से

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। पूज्य समकितमुनिजी का 15 नवंबर का प्रवचन सांगानेर से कुछ दूर स्थित खमेसरा फार्महाउस पर सुबह 9 बजे से रहेगा। इसी तरह 16 नवम्बर को कोदूकोटा रोड पर कृषि कॉलेज के पास इलेक्ट्रिक डीलर एसोसिएशन के फार्म हाउस पर प्रवचन होगा। पूज्य समकित मुनि जी म.सा. का 17 व 18 नवम्बर का प्रवास कोटड़ी में रहेगा। इस दौरान धर्मभावना से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन होगा। विहारयात्रा के तहत समकितमुनिजी म.सा. आदि ठाणा के 20 नवंबर तक शाहपुरा पहुंचने की संभावना है।