ग्रोइंग इंडिया बिजनेस समिट का आयोजन
प्रकाश चपलोत जैन
www.daylife.page
भीलवाड़ा। संगम विश्वविद्यालय में ग्रोइंग इंडिया बिजनेस सम्मिट 2.0 का आयोजन किया गया। ग्रोइंग इंडिया बिजनेस समिट एक ऐसा मंच है जो ब्रांड सक्रियण और पुराने नए व्यवसायों के लिए उन्हें प्रदान करने वाले लॉन्चपैड के रूप में कार्य करता है। ग्रोइंग इंडिया बिजनेस समिट 2.0 के समन्वयक आदित्य विक्रम मालीवाल, संगम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र (राजनीतिक और औद्योगिक विकास सलाहकार) और ऋषिराज पटेल, आईआईएम- अहमदाबाद के पूर्व छात्र (मुख्य कॉर्पोरेट रणनीतिकार और सहाय समूह के संस्थापक) द्वारा किया गया। आदित्य विक्रम मालीवाल तथा ऋतुराज पटेल ने बताया की बिजनेस समिट का मुख्य उद्देश्य नए बाजार तक पहुंच या अपनी बाजार पहुंच को आगे बढ़ाना स्थानीय उद्यमियों को व्यवसाय के नए अवसर प्राप्त कराना, कौशल विकास और रोजगार सृजन के अवसर प्रदान करना है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष बहेडिया,सांसद भीलवाड़ा ने संगम विश्वविद्यालय को इस पहल के लिए बधाई दी तथा नये छोटे उद्योग तथा कौशल विकास के द्वारा छात्र छात्राओं के रोजगार के अवसर के बारे में जानकारी दी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने बताया कि मेवाड़ क्षेत्र के आर्थिक संवर्धन से क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और बड़ी भारतीय अर्थव्यवस्था और संगम ग्रुप स्थानीय व्यापारिक समुदाय और स्थानीय छात्र समुदाय के लिए संगम विश्वविद्यालय प्लेटफार्म देगा। संगम विश्वविद्यालय के पास छात्रों का एक टैलेंट पूल और संकायों का एक शोध और विकास विंग भी है जो इस प्रयास में मदद कर सकता है। कार्यक्रम के अतिथि बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट एवं सीएफओ संगम ग्रुप अनुराग सोनी ने भी विभिन्न कंपनी के प्रतिनिधियों से बात करी तथा बताया की संगम समूह और संस्थानों के दृष्टिकोण के अनुरूप कैसे व्यापार और छात्र समुदाय एक साथ काम कर सकते हैं और कल के लिए एक मजबूत और बेहतर भारत बना सकते हैं!
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सिद्धार्थ मजूमदार मुख्य कंसलटेंट ने अपने विचारों में नए उद्योग,रोजगार तथा औद्योगिक समस्याओं के निराकरण के बारे में बतायाद्यकार्यक्रम के अतिथि महेश हरकत प्रेसिडेंट लघु उद्योग भारती भीलवाड़ा नेवी लघु उद्योग के विस्तारीकरण के बारे में अपने विचार साझा किए अतिथि डॉक्टर आई एम सेठिया फाउंडर चेयरमैन चित्तौड़गढ़ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के संगम विश्वविद्यालय के समन्वयक प्रोफेसर राकेश भंडारी ने पूरी कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करें तथा बाढ़ से पधारे हुए सभी आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन ट्रेनिंग प्लेसमेंट हेड अनुराग शर्मा ने किया। विश्वविद्यालय के मनोज कुमावत डिप्टी डायरेक्टर सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्किल डेवलपमेंट ने 15 विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि का परिचय कराया एवं समझौते के बारे में जानकारी दी।
रजिस्टार प्रोफेसर राजीव मेहता ने बताया कि छात्रों और प्रोफेसरों, कार्यशालाओं, प्रशिक्षण और इंटर्नशिप के साथ-साथ अंतिम प्लेसमेंट के अवसरों के साथ अनुसंधान एवं विकास कार्य के लिए यह एक अनोखी पहल है। पीआरओ राजकुमार जैन ने बताया की प्रेस वार्ता के माध्यम से कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना तथा ऋषि राज पटेल ने सभी को समित का उद्देश्य तथा रूपरेखा बताई एवं प्रो करुणेश सक्सेना ने विश्वविद्यालय की भावी नीतियों के बारे में बताया। इस अवसर पर विभिन्न उद्योग एवं कंपनियों के प्रतिनिधि हेड विश्वविद्यालय के प्रो विनेश अग्रवाल, विभोर पालीवाल, आशीष वर्डिया, अतुल पराशर आदि उपस्थित थे।