www.daylife.page
भीलवाड़ा। जिला प्रभारी सचिव एवं अध्यक्ष राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मण्डल जयपुर नवीन महाजन 15 से 17 नवंबर तक भीलवाड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे। महाजन मंगलवार 15 नवंबर को दोपहर 3 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा बैठक करेंगे। सायं 5.30 बजे महात्मा गांधी राजकीय जिला चिकित्सालय का निरीक्षण तथा सायं 7 बजे भीलवाड़ा शहर में संचालित इंदिरा रसोई का निरीक्षण करेंगे। प्रभारी सचिव 16 नवंबर बुधवार को पंचायत समिति मांडलगढ़ के सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा बैठक लेंगे तथा ब्लॉक मांडलगढ़ में सामाजिक संस्थान एजुकेटेड गर्ल्स एवं एफईएस के साथ फील्ड विजिट करेंगे तथा 17 नवंबर गुरुवार को फील्ड विजिट पर रहेंगे।