जयपुर। सतीमन्दिर, राणा कालोनी में अन्नकुट प्रसादी का वितरण राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री व हवामहल विधानसभा के विधायक डा. महेश जोशी द्वारा शुभप्रारम्भ किया गया।
इससे पहले शिव शक्ति विकास मन्दिर ट्रस्ट के महासचिव श्रीधर शर्मा ने साफा पहनाकर केबिनेट मंत्री डा. महेश जोशी जी का स्वागत किया सयुंक्त मंत्री गजानंद योगी ने डुपट्टा पहनाकर स्वागत किया
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष व राजस्थान ब्राह्मण महासभा खंड शास्त्री नगर के महामंत्री पी.डी शर्मा ने डा. महेश जोशी जी का आभार जताया और कहा जिन्होंने सभागार (हाल) बनाने के लिए 23 लाख रुपये दिये। लोगों ने मंत्री महेश जोशी का दिल से स्वागत सत्कार किया।
इस अवसर राजस्थान ब्राह्मण महासभा खंड शास्त्री नगर के अध्यक्ष एस.के शर्मा, महामंत्री पी.डी.शर्मा, शिव शक्ति मन्दिर ट्रस्ट के महासचिव श्रीधर, गजानंद योगी, प्रहलाद सिंह भाटी, राजू कुमावत, दीपक सिंह, अशोक सिंह, सोनू प्रजापति, पंकज शर्मा, गोपाल लाल शर्मा, नरेश शर्मा, जितेन्द्र सिंह चौहान, बनवारी लाल योगी, रमेश शाहू, सम्पत सिंह व कालोनी के अनेक गणमान्य लोगों ने स्वागत किया।