चारभुजानाथ बड़ा मंदिर में मनाया छप्पन भोग महोत्सव

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। शहर के श्रीचारभुजानाथ बड़ा मंदिर में  रविवार को श्रीचारभुजा मित्र मंडल की ओर से छप्पन भोग महोत्सव मनाया गया। मंदिर में प्रातःकाल 5 से 7 बजें तक मंगला दर्शन से लेकर ग्वाल दर्शन तक विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ दुग्धाभिषेक किया गया। प्रातः 9 बजें छप्पन भोग की झांकी सजाई गई और छप्पन प्रकार के विभिन्न व्यंजनों का भोग लगाया गया। मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई और और ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई। 

महोत्सव के दौरान प्रसिद्ध भजन गायक दिव्यांशु ने भजन प्रस्तुत किये। दोपहर सवा बारह बजे महाआरती की गई और प्रसाद वितरण हुआ।  इस अवसर पर पंचमुखी धाम के महंत लक्ष्मण दास,  ओंकारेश्वर से आये महंत श्याम सुंदर दास भी मौजूद रहे।