www.daylife.page
भीलवाड़ा। अखिल भारतीय कीर समाज के पदाधिकारियां ने हरणी महादेव सभागार भवन में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाले छात्रों, खिलाडियों सहित अन्य प्रतिभाओं का सम्मान किया। इस दौरान समाज साध्वी श्रीमाया नाथ अलख आश्रम करूकड़ा,जिला शिक्षा अधिकारी बंशीलाल कीर, सत्यनारायण कीर, जगदीश चंद्र कीर कोदुकोटा, मनोहर लाल कीर पीपली आचार्यन, रतनलाल कीर राशमी, कालूलाल कीर प्रतापगढ़,सुखदेव कीर कोटा, प्रकाश कीर अजमेर, धर्मराज कीर, बद्री कीर आरजिया, गोपाल कीर सांगानेर, बद्री कीर आकोला, पुरणमल कीर चंदेरिया इत्यादि उपस्थित थे।