सांभर में आजादी अमृत महोत्सव को लेकर उत्साह छाया

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन को लेकर क्षेत्र में इन दिनों जश्न सा माहौल है। इसी उपलक्ष्य में पहले संस्कृति मंत्रालय ने इनाम जीतो प्रतियोगिता का आयोजन किया. तो अब मोदी  सरकार ने 15 अगस्त तक छुट्टी के दिनों में भी पोस्ट ऑफिस को खोलने के आदेश जारी किये हैं।  प्रधानमंत्री की अपील पर हर घर तिरंगे का अभियान पूरे जोर-शोर से चलाया जा रहा है। डाकघर से पूरे दिन तिरंगा के वितरण को लेकर खास इंतजाम भी किए गए है, ताकि किसी भी सूरत में तिरंगों की कमी न होने पाए. सरकार ने सभी डाक घरों के अधिकारियों को छुट्टी के दिन विशेष काउंटर बनाकर तिरंगों का वितरण करने का आदेश जारी किया है। 

इस आदेशानुसार ग्रामीण डाकघरो में भी अधिकारियो को घर-घर जाकर तिरंगे वितरण करने को कहा है।बताया गया कि इसके पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी की अपील को सफल बनाना है। उन्होने आजादी के 75 वें महोत्सव को भव्य बनाने की सभी से आह्वान भी किया है, जिससे हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाया जा सके। यही नहीं हर पोस्ट ऑफिस में सेल्फी बोर्ड के  साथ अन्य कई व्यवस्थाएं की गई हैं। इसी क्रम में आज वार्ड 23 के पार्षद गौतम सिंघानिया ने संपूर्ण वार्ड में अपनी तरफ से निशुल्क तिरंगा झंडा का वितरण कर लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव को जश्न के साथ मनाने का आह्वान किया, दूसरी तरफ व्यापार महासंघ के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल की ओर से भी सभी दुकानदारों को आगामी 2 दिनों तक अपने प्रतिष्ठान पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए खास तौर से अपील की है।