www.daylife.page
भीलवाड़ा। उपराष्ट्रपति पद के लिए भाजपा एवं सहयोगी दलों के प्रत्याशी जगदीप धनखड़ के चुनाव में मतदान के लिए केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को संसद भवन में मतदान हुआ। जिसमें भीलवाड़ा सांसद सुभाष चंद्र बहेडिया ने व्हीलचेयर पर बैठकर मतदान किया। व्हीलचेयर को चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी ने संसद द्वार से मतदान केंद्र तक पहुंचाया। विदित रहे कि सांसद बहेडिया विगत दिनों भीलवाड़ा शहर की टुटी सड़कें एवं साफ सफाई देखने स्कूटर पर सवार होकर अकेले निकले थें। लेकिन रेलवे अंडरब्रिज के पास नगर परिषद अधिकारियों की लापरवाही के चलते गड्ढे होने से सांसद बहेडिया स्कूटर सहित गड्ढे में गिर पडें। जिससे उनका पैर फैक्चर हो गया। और उन्हे उपचार हेतु तुरंत रामस्नेही चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।