हजारों लोगों ने कुलाहे मुबारक की जियारत की


www.daylife.page

जयपुर। जयपुर के जौहरी बाजार हल्दियों का रास्ता सलीम मंजिल ऊंचा कुआं में 200 साल से अधिक समय शहीदे कर्बला हजरत इमाम हुसैन की कुलाहे मुबारक तो (टोपी) मौजूद है। इसको अवाम लोगों के लिए मोहर्रम के मौके पर जियारत के लिए खोला जाता है ताकि जयादा से ज्यादा लोग इसको देख सकें।  

इसके ट्रस्टी मोईनुद्दीन खान ने बताया कि इस साल कुलाहे मुबारक सोमवार से मंगलवार की शाम तक जियारत करने के लिए खोली गई थी। जियारत करने वालों में साहब जाद इबरत अली खान, पूर्व पार्षद  जाखिर खान, ओदेपुर से आए समीर खान नईम भाई इडियाना वाले सहित हजारों लोगों ने जियारत की।