ओवरब्रिज की मांग को लेकर न्यायालय में जनहित याचिका दायर

प्रकाश चपलोत जैन  

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। शहर में रेलवे फाटक के समीप आवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर एडवोकेट आजाद शर्मा ने स्थाई लोक अदालत में मुख्य सचिव राजस्थान सरकार जयपुर, जिला कलेक्टर भीलवाड़ा, आयुक्त नगर परिषद्, सचिव नगर विकास न्यास,अधीक्षण अभियंता च्ॅक्,महाप्रबन्धक अजमेर डिवीजन उत्तर पश्चिम रेल्वे अजमेर, यातायात प्रभारी अधिकारी यातायात पुलिस विभाग के खिलाफ जनहित याचिका दायर की है। इस पर विद्वान न्यायाधीश विष्णुदत्त शर्मा, सदस्यगण गोवर्धन सिंह कावड़िया व डाॅ. सुमन त्रिवेदी ने याचिका को दर्ज करते हुए सभी विपक्षी गणों को 05 अगस्त को न्यायालय में तलब करते हुए नोटिस जारी किया है। 

याचिकाकर्ता एडवोकेट आजाद शर्मा ने बताया कि शहर को रेलवे दो भागों में बांटती है,  शहर के दोनों और आबादी बसी हुई है जिस कारण एक तरफ से दूसरी तरफ आने जाने के लिए एक ही ओवर ब्रिज जो कि अजमेर चौराहे पर बना है, वह भी काफी वर्षो पुराना एवं झर्झर अवस्था में है, रेलवे फाटक तथा पास ही अंडरब्रीज बना रखा है जो कि रेलवे क्रॉसिंग के समय फाटक बंद होने के कारण यातायात की आवाजाही बाधित हो जाती है, जिससे भारी ट्रैफिक जाम हो जाता है, जिससे वायु प्रदूषण व ध्वनि प्रदूषण फैलता है, आम जनता की परेशानी का कारण बना हुआ है, उक्त समस्या काफीं  वर्षो से होकर लम्बे समय से चली आ रही है। 

परन्तुृ विपक्षीगणों ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। वही अण्डरब्रीज में पानी भर जाने से आम जनता परेशान है, शहर में ओवरब्रीज पुलिया की नितान्त आवश्यकता है, ताकि  शहर  की ट्राफिक व्यवस्था सही ढ़ग से चले सके। जब भी दिन में रेल्वे फाटक बंद होती है तो पुरे भीलवाड़ा की यातायात व्यवस्था लगभग 5-6 से घण्टे के लिए ठप हो जाती है, यदि किसी व्यक्ति को इमरजेंसी में कही अस्पताल पंहुचना हो तो वह जाम में फंसकर रह जाता है, जबकि  शहर से दूर जोधड़ास जहां पर आबादी नही के बराबर है वहां पर विपक्षीगणों द्वारा ओवरब्रीज बनाकर करोड़ों रूपये खर्च किये जा रहे है। 

कोठारी नदी पर भू माफियाओं के दबाव में आकर चार पुलिया बना दी गई है। जिसकी जरूरत तक नहीं है। शहर की घनी आबादी क्षेत्र रामधाम,यातायात ट्रैफिक चौकी,रेलवे फाटक से मुख्य बाजार व साथ ही रामधाम,गंगापुर चौराहा,सर्किट हाउस, अजमेर चौराहा है जहां पर प्रतिदिन ट्रैफिक जाम हो जाता है जहां पर ओवरब्रिज की नितान्त आवश्यकता है, वहां ओवर ब्रिज नहीं बनने में आम जनता को विपक्षीगण की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। पूर्व में रामधाम के यहां से रेलवे ओवर ब्रिज पुलिया का तकमीना बनाया गया उसके बाद भी ओवर ब्रिज पुलिया नहीं बनने का क्या कारण रहा? तथा भीलवाड़ा शहर के सभी अण्डरब्रीज के बारे में क्या नियम संधारित किए गये है। याचिका में मांग की गई है कि अण्डरब्रीज के निर्माण में जिन अधिकारियों द्वारा लापरवाही की गई उनकी जिम्मेदारी तय की जावे, साथ ही लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ ठोस कानूनी कार्यवाही किए जाने का आदेश देें।