जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर। आल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लॉइज फेडरेशन इंटक के प्रदेश मीडिया प्रभारी अज़ीज़ हबीब लोहानी ने कहा कि सम्मान करने से हौसला बुलंद होता है यह शब्द लोहानी ने गाँधी चोक में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में कहे।
लोहानी ने कहा कि अनवर तिगाला द्वारा गांधी चोक में 1990 में मदीना सबील कमेटी की शुरुआत की थी तब से लेकर आज तक इनको पूरे 33 वर्ष हो गए हैं ये नि:स्वार्थ तन मन धन से कमेटी की सेवाए कर रहे हैं। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष अनवर तिगाला, शकूर मंसूरी, शहाबुद्दीन नीलगर, शाहरुख तिगाला, तस्लीम नीलगर, हमीद नीलगर, मुस्तकीम तिगाला, वसीम हब्शी (कल्लू) रऊफ, जहीर आदि को सम्मानित किया गया।
अतिथि के रूप में आए हुए शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कृष्णय, मनोहरपुर पुलिस थाना अधिकारी मनीष शर्मा, मजदूर नेता अब्दुल अज़ीज़ लोहानी, मोहसीन खान, अब्दुल रशीद खान पडियार, बुन्दू लौहार आदि को सांफ़ा बंधवाकर, मालाए पहनाकर व पुष्पवर्षा करके स्वागत किया।
मदीना सबील कमेटी के सभी कार्यकर्ताओं का रेशमा बाबू नीलगर ने भी साफा और माला पहना के स्वागत किया हैं। उल्लेखनीय हैं कि कमेटी ने शुद्धता व सफ़ाई का विशेष ध्यान रखा इससे सभी लोगों ने कमेटी की तारीफ़ की।