ज्ञापन सौंपकर मासूम को इंसाफ दिलाने की मांग

बेकसूर मासूम के साथ हुई दर्दनाक घटना को लेकर ग्रामीणो ने सौंपा ज्ञापन 

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)।  इंदर मेघवाल जालौर हत्याकांड में मनोहरपुर के आस पास के समस्त क्षेत्रों से नालंदा फाउंडेशन के अध्यक्ष अर्जुन मोहनपुरिया के नेतृत्व में केण्डल मार्च निकाला गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। केण्डल मार्च हर मोहल्ला बस्ती से होते हुए गांधी चौक मनोहरपुर में एकत्रित हुए। जिसमें श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मोहनपुरिया ने बताया कि देश में एक तरफ आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है दूसरी तरफ एक अबोध बालक के द्वारा सवर्ण शिक्षक छैलसिंह की मटकी में पानी पीने के कारण मार दिया गया। 

ऐसे अनेक प्रकरण है कहीं किसी को घोड़ियों से उतार दिया जाता है, कहीं मूछें बढ़ाने के कारण मार ही दिया जाता है। ऐसी घटनाएं देश और धर्म के लिए शर्म की बात है। सभा में मांग की गई कि मृतक इंदर के परिजनों को पचास लाख रुपये, एक सरकारी नोकरी, छैलसिंह को फांसी और उसकी संपत्ति जप्त की जाए। अन्य स्टाफ को सहअभियुक्त बनाया जाए। सभी वक्ताओं में आक्रोश था। लोग रैली निकालते हुए व मृतक के समर्थन में नारे लगाते हुए पहुंचे। लोगों में इतना आक्रोश था कि बरसती वर्षात में भी लोग सभा में डटे रहे। 

सभा में अलादीन खान, मोहन संतका, इश्लामुद्दीन तोपची, मनीष बेनीवाल, मक्खन बुनकर, भगवान सहाय बेनीवाल, रूपेश असवाल, रामधन कुलदीप, कैलाश बेनीवाल, सहित सभी धर्म समुदाय के लोगों ने भाग लिया।लोगों ने यह भी मांग रखी कि गोली कांड में मरे वीर हंसराज के परिजनों के साथ हुए समझौते को भी शीघ्र पूरा किया जाए अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। अन्त में सभी ने दिवंगत इंदर मेघवाल की फोटो पर फूल अर्पित कर, केण्डल रखी तथा दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।