प्रकाश चपलोत जैन
www.daylife.page
भीलवाड़ा। भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिले के स्कूली बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस से पूर्व शुक्रवार को एक साथ देशभक्ति गीतों का गायन किया। जिला, ब्लॉक एवं स्कूल स्तर पर आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में जिले के करीब 4200 सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के करीब 4 लाख बच्चों ने एक साथ देशभक्ति गीतों का गायन किया।
इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम में राजस्थान बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर, जिला कलक्टर आशीष मोदी, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू तथा नगर परिषद सभापति राकेश पाठक की उपस्थिति में आयोजित किया गया। राजस्थान बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने इस दौरान कहा कि पूरे राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा सभी जिला मुख्यालयों तथा सभी विद्यालयों में देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। देशभक्ति गीत कार्यक्रम के माध्यम से देश की आजादी में अपने प्राणों का योगदान करने वाले देशभक्तों की वीरता को नमन किया है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तम सिंह शेखावत, नगर विकास न्यास सचिव अजय कुमार आर्य, नगर परिषद आयुक्त श्रीमती दुर्गा कुमारी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।