www.daylife.page
भीलवाड़ा। राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ (भारतीय मजदूर संघ) के लाल सागर जोधपुर में आयोजित सम्मेलन के दौरान भीलवाड़ा निवासी वरिष्ठ श्रमिक नेता जुम्मा काठात को महासंघ का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस दौरान महासंघ के किशोरी लाल, प्रदेश महामंत्री हरिमोहन शर्मा, विधुत प्रभारी सी.पी.शर्मा, कैलाश सेन, अजमेर डिस्कॉम महामंत्री महेन्द्र सिंह राठौड़, धरमू पारवानी, राजस्थान प्रदेश के मिडिया प्रभारी यतेन्द्र आदि उपस्थित थे। काठात के उपाध्यक्ष बनने पर भीलवाड़ा निगम के कर्मचारियों जिनमें नरेश कुमार जोशी, भगवतीनाथ योगी (बिगोद), नरेश कोठारी, जमनालाल रेगर (आसीन्द), प्रहलाद शर्मा, देवीलाल शर्मा, मुरली लौहार (आसीन्द), हुकुम सिंह चैहान (माण्डलगढ़), बाबूलाल मीणा (बदनोर) आदि ने बधाई दी है।