पद्म श्री डाॅ. पानगडिया की प्रथम पुण्यतिथि पर सुवाणा कस्बे में होगे कार्यक्रम

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। देश एवं विदेश में प्रख्यात न्यूरो फिजिशियन एवं पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित सुवाणा कस्बे के मुलत निवासी स्व. डाॅ. अशोक पानगडिया की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को अनेक कार्यक्रम सुवाणा कस्बे में आयोजित किये जायेगें। समाजसेवी इंजीनियर भैरू लाल जाट ने बताया कि डाॅ. पानगडिया की पुण्यतिथि के अवसर पर बस स्टैंड स्थित श्री बालूलाल पानगडिया राजकीय पंचायत समिति पुस्तकालय कक्ष में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जायेगाा। उसके पश्चात श्रीमातेश्वरी गौसेवा समिति द्वारा संचालित गौशाला में गायो को पशुचारा एवं पशुआहार खिलाया जायेगा। जैन मंदिर एवं उनके द्वारा गांव के मध्य निर्मित बालाजी मंदिर उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की जायेगी।