आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 (मानवता के लिए योग)
www.daylife.page
भीलवाड़ा। आज से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अमृत योग सप्ताह का शुभारंभ जिला कारागृह में जिला कारागृह अधीक्षक भैरू सिंह राठौड़ व राजस्थान योग स्पोर्ट् एसोसिएशन के सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ के कुशल मार्गदर्शन में जिला कारागार में किया गया। इस कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि के रुप में चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक शर्मा ने किया। राजस्थान योग स्पोर्ट् एसोसिएशन राजस्थान के अध्यक्ष योगाचार्य उमा शंकर शर्मा पर योगा प्रोटोकॉल के अनुसार योग साधना का अभ्यास केदियो को कराया गया।
जिला कारागृह अधीक्षक भैरू सिंह राठौड़ ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अमृत योग सप्ताह आज से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तक चलाया जाये जिस में केदियो का शारीरिक मानसिक आध्यात्मिक विकास होगा। कार्यक्रम में जेलर विकास बाग़ोरिया आदि कर्मचारियों ने सक्रिय भाग लिया।