इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना को लेकर मिशन मोड में कलक्टर

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना को सफल बनाने को लेकर जिला कलक्टर आशीष मोदी मिशन मोड में आ गयें। बुधवार को उन्होने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी अधिकारियों को बुलाकर इस संबंध में चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दियें। 

बैठक में जिले के नगर निकाय क्षेत्रों जिनमें भीलवाड़ा शहर, आसींद, जहाजपुर, तथा गंगापुर के  अधिकारियों को इस योजना के संबंध में किये जाने वाले कार्यो की जानकारी दी। साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिये कि शहरी क्षेत्रों में अधिक से अधिक विकास के कार्य करवाये जावें ताकि आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) उत्तम सिंह शेखावत, नगर परिषद आयुक्त श्रीमती दुर्गा कुमारी, नगर परिषद एक्सईन सूर्यप्रकाश संचेती व जिले के नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।