अंतर्राष्ट्रीय ए.एम.यू. एलुमनाई कॉन्फ़्रेंस दिसम्बर में जयपुर में होगी

www.daylife.page 

जयपुर। ए.एम.यू. ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन (AMUOBA) राजस्थान, सर सैयद एजुकेशन फ़ाउंडेशन तथा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों और शिक्षाविदों के प्रतिनिधियों की बैठक आज प्राइम एस्टेट, आर्कॉन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जे.एन.यू. यूनिवर्सिटी के पीछे, जगतपुरा, जयपुर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता , जे.एल.एन. एजुकेशनल ग्रुप राजस्थान के संस्थापक निदेशक, ए.एम.यू. स्टूडेंट्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष और ए.एम.यू. ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन राजस्थान के अध्यक्ष तथा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के महासचिव,डॉक्टर आजम बैग ने की। बैठक में इस वर्ष दिसंबर में जयपुर में आयोजित होने वाली आगामी अंतर्राष्ट्रीय ए.एम.यू. एलुमनाई  कॉन्फ़्रेंस 2025, पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक का संचालन डॉ. शौकत अली (एडिशनल डायरेक्टर, यूनानी चिकित्सा विभाग एवं महासचिव, AMUOBA राजस्थान) ने किया। प्रमुख प्रतिभागियों में डॉ. फ़ैयाज़ अहमद, प्रो. एम.एस. आज़मी, प्रो. सिराजुल हक़ ख़ान (कोषाध्यक्ष, AMUOBA राजस्थान), नूर-ए-मुजस्सिम, डॉ. मोहम्मद अक़रम, डॉ. अताुर्रहमान ख़ान, 

ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कॉन्फ्रेंस के केंद्रीय सदस्य डॉ. फरहत चौधरी, राजस्थान तिब्बी कॉन्फ्रेंस के कार्यवाहक अध्यक्ष,डॉ. मक़बूल अहमद, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. आफ़ताब अहमद नक़वी, डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा और डॉ. दयार नूरानी शामिल रहे। इसके अलावा लगभग 50 अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सर सैयद डे 2025 को जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाएगा, जिसमें विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति अपेक्षित है और प्रो. नईमा ख़ातून, कुलपति, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी।

यह कॉन्फ़्रेंस दुनियाभर के ए.एम.यू. एलुमनाई को एक मंच पर लाएगी ताकि वे सर सैयद अहमद ख़ान की आधुनिक शिक्षा, सामाजिक सुधार और समावेशी प्रगति की दृष्टि को दोबारा जीवंत कर सकें। प्रतिनिधि वर्तमान समय में उनके सिद्धांतों के पुनः कार्यान्वयन, शिक्षा, समानता और सामाजिक सौहार्द और महिला शिक्षा की चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।

कॉन्फ़्रेंस के उद्देश्य

आधुनिक शिक्षा और सामाजिक प्रगति के लिए सर सैयद अहमद ख़ान की दृष्टि का पुनः कार्यान्वयन। दुनियाभर के ए.एम.यू. एलुमनाई के बीच सहयोग और एकता को बढ़ावा देना। सर सैयद के मिशन के अनुरूप परंपरा और आधुनिकता को जोड़ने के लिए संवाद और पहल को प्रोत्साहित करना।

ए.एम.यू. की उस विरासत का उत्सव मनाना जिसने फ़ख़रुद्दीन अली अहमद और डॉ. ज़ाकिर हुसैन जैसे नेता दिए, जिनका योगदान आज भी नई पीढ़ियों को प्रेरित करता है। समाज के कमजोर वर्गों को शैक्षिक और सामाजिक रूप से उन्नत करने में सहायता प्रदान करना। यह आयोजन शिक्षा, समावेशिता और प्रगति के सर सैयद के आदर्शों को एक मज़बूत और एकजुट समाज निर्माण के मार्गदर्शक सिद्धांतों के रूप में पुनः स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण पड़ाव होगा। स्वागत समिति की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।

यह जानकारी डॉ. आज़म बैग,अध्यक्ष, ए.एम.यू. ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन, राजस्थान, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, ए.एम.यू.एस.यू., महासचिव,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमिटी, संस्थापक निदेशक, जे.एल.एन. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, राजस्थान ने प्रेस नोट में दी।