वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के उपलक्ष्य में छायाकारों का सम्मान

www.daylife.page 

जयपुर। स्ट्रीट फोटोग्राफर्स ग्रुप द्वारा छायाकारों का सम्मान और फोटोग्राफी के विभिन्न विषयों पर वार्ता का आयोजन, जयपुर इन में किया गया। 

इस अवसर पर वर्ल्ड फोटोग्राफी दिवस क्यों मनाया जाता है? इस बात पर प्रकाश डाला वरिष्ठ साथी हरिकृष्ण झा ने,  उमेश गॉगना एवं रमाकांत शारदा ने इस अवसर पर फोटोग्राफी पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के प्रभाव पर भी चर्चा की। आकांक्षा मोदी ने राजस्थान की जल व्यवस्था, विशेष तौर पर बावड़ियों की स्थिति पर जानकारी साझा की। मुख्य अतिथि मनोज मुद्गल, चेयरमैन, अतिक्रमण समिति, हेरिटेज जयपुर नगर निगम ने फोटोग्राफी और समारोह के आयोजन पर अपने विचार रखे। 

इस अवसर पर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड  के. के. अग्रवाल, सुधीर कासलीवाल, कमल जुल्का,  कैलाश सोनी (इंदौर) को दिया गया। 

स्पेशल फोटो जर्नलिज्म अवॉर्ड से राकेश शर्मा "राजदीप" उदयपुर को नवाजा गया। विशिष्ट मीडिया अवॉर्ड उभरते छायाकार नईमुद्दीन को दिया गया। सुधीर कासलीवाल ने सभी वरिष्ठ छायाकारों  को एक्सीलेंस सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। 

कला कुम्भ कैमरा क्लब, इंदौर के कैलाश सोनी और लेक सिटी कैमरा क्लब के राकेश शर्मा राजदीप ने स्ट्रीट फोटोग्राफर्स ग्रुप के सदस्यों अरुण सैनी, कुनाल, हिमांशु वर्मा, शिवम शर्मा, हर्ष वर्धन अन्य को कैश अवॉर्ड दे सम्मानित किया। सभी बर्ड फोटोग्राफर्स को बर्ड फोटोग्राफी पर पुस्तिका से सुभाष भार्गव ने उपहार स्वरूप दी। इस अवसर पर पुष्पेंद्र भार्गव को फेसस ऑफ प्लेसेज पुस्तक अजय पारिख ने दी। जयपुर, राजस्थान के अन्य शहर एवं बाहर के राज्यों से पधारे छायाकारों को सम्मानित किया गया।