www.daylife.page
टोंक। जिले के रावतभाटा क्षेत्र से जुड़े पत्रकार साथियों के भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के पक्ष में उनके द्वारा तथ्यों पर आधारित खबरों को प्रकाशन को लेकर रावतभाटा उप जिला चिकित्सालय से संबद्ध व्यक्तियों द्वारा बौखलाकर हमारे कुछ साथियों के विरुद्ध झूठे प्रकरण दर्ज कराने से साथियो को लगातार प्रताड़ना सहनी पड़ रही जिसे संगठन ने सीधा सीधा लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ एवं आम व्यक्ति की अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला माना है।
जनर्लिस्ट एसोसिएशन आफ राजस्थान जार टोंक के संरक्षक एस एन चावला व जिलाध्यक्ष बृजेश परिडवाल के नेतृत्व में टोंक के पत्रकारो ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर ज्ञापन सौंपकर पत्रकारों पर फर्जी एवं झूठे मुकदमे दर्ज करा कर पत्रकारिता के कर्तव्यों से विमुख करने वाले अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने एवं पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर भी आवाज बुलंद कर इस कानून को लागू करने की मांग की।
इस अवसर पर प्रदेश संयोजक पुरुषोत्तम जोशी, रोशन शर्मा, रविन्द्र जोहरी, सुरेन्द्र गुप्ता, वजाहद अख्तर, दोस्त पारीक, अशोक शर्मा, अनिल विजय,गोरव विजय, कमलेश सैनी, अरशद शाहिन सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।