रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन द्वारा एक ऐतिहासिक प्रयास

"पर्यावरणीय स्थिरता और व्यापार का संगम" 


www.daylife.page

नई दिल्ली।  पर्यावरण और विकास एक-दूसरे के विरोधी नहीं, बल्कि सहयात्री हो सकते हैं, इसी प्रेरणा को आत्मसात करते हुए रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन द्वारा आगामी 27 जुलाई को नयी दिल्ली स्थित इंडिया हैवीटेट सेंटर, लोदी रोड में " पर्यावरणीय स्थिरता और व्यापार का संगम" विषय पर एक समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य भारत के सामाजिक, शैक्षणिक, पर्यावरणीय और उद्यमशीलता जगत की जानी-मानी हस्तियों को एक साझा मंच पर लाकर देश के भविष्य निर्माण पर संवाद प्रमुख है।

इस समारोह के मुख्य अतिथि एमिटी यूनिवर्सिटी गुरुग्राम के कुलपति प्रो. डॉ.पी. बी. शर्मा, पूर्व कुलपति, डीटीयू और राजीव गांधी प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय एवं पूर्व अध्यक्ष एआईयू होंगे। इसके अलावा पद्मश्री भरत भूषण त्यागी, वरिष्ठ पत्रकार एवं ख्यात पर्यावरणविद ज्ञानेंद्र रावत, वाटर हीरो पद्मश्री उमाशंकर पांडेय, वर्ल्ड पीस इंस्टीटयूट, यू एन ओ के एएमबी डा. परविंदर सिंह, धराधाम इंटरनेशनल, गोरखपुर के संस्थापक प्रो डा. सौरभ पांडेय,  पूर्व सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, कैडिला फार्मा प्रो. डा. पी.के राजपूत एवं डिप्टी हाउसिंग कमिश्नर, बरेली मांगेराम चौहान, एडवोकेट निखिल चौधरी दिल्ली एवं आनंद यादव होंगे।

गौरतलब है पर्यावरणीय स्थिरता व आधुनिक व्यापारिक सोच के बीच संतुलन,जल संरक्षण, वृक्षारोपण और ग्रीन इनोवेशन पर सामूहिक पहल,युवा नेतृत्व, स्टार्टअप और सी एस आर भागीदारी को बढ़ावा तथा ग्रामीण-शहरी भारत को सतत विकास की साझा दिशा देना इस कान्कलेव के मुख्य उद्देश्य होंगे।इस अवसर पर सामाजिक कार्यों, नवाचार, पर्यावरण सेवा, ग्रामीण उत्थान और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। दरअसल रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन का 🌳 हरियाली से ही होगी खुशहाली" 🌱और एक ऐसा आंदोलन जो पर्यावरण, शिक्षा और उद्यमिता को एक सूत्र में पिरोता है, प्रमुख लक्ष्य वाक्य है।होंगे।


गौरतलब है पर्यावरणीय स्थिरता व आधुनिक व्यापारिक सोच के बीच संतुलन, जल संरक्षण, वृक्षारोपण और ग्रीन इनोवेशन पर सामूहिक पहल, युवा नेतृत्व, स्टार्टअप और सी एस आर भागीदारी को बढ़ावा तथा

ग्रामीण-शहरी भारत को सतत विकास की साझा दिशा देना इस कान्कलेव के मुख्य उद्देश्य होंगे।इस अवसर पर सामाजिक कार्यों, नवाचार, पर्यावरण सेवा, ग्रामीण उत्थान और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। दरअसल रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन का 🌳 हरियाली से ही होगी खुशहाली" 🌱और एक ऐसा आंदोलन जो पर्यावरण, शिक्षा और उद्यमिता को एक सूत्र में पिरोता है, प्रमुख लक्ष्य वाक्य है।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं ख्यात पर्यावरणविद राष्ट्र रत्न पुरस्कार से सम्मानित ज्ञानेन्द्र रावत, ग्राफिक इरा यूनिवर्सिटी,देहरादून की एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्लास्टिक विरोधी अभियान की प्रमुख डा. अनुभा पुंढीर एवं सहजन सोशल क्लाइमेट डवलपमेंट फाउंडेशन हमीरपुर के संस्थापक राज सिंह बाबा आमटे मैमोरियल अवार्ड, विश्व जल परिषद के सदस्य डा. जगदीश चौधरी व एल पी एस विकास संस्थान, अलवर के पर्यावरणविद राम भरोस मीणा, जाकिर हुसैन फाउंडेशन अलीगढ की डा. साजिदा नदीम, एम के एम कालेज होडल की असिस्टेंट प्रोफेसर डा. शबनम कुमारी,  नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के कोआर्डीनेटर डा. श्यामनंदन प्रसाद और दुबई के सामाजिक कार्यकर्ता डा. सर्वजीत सिंह एवं प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता, छात्रों के शैक्षणिक उन्नयन हेतु प्रयासरत, विगत नौ वर्षों से एटा में पुस्तक मेला के आयोजक, उत्तर प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ परिवहन अधिकारी के सम्मान से सम्मानित ए आर एम, मैनपुरी श्री संजीव यादव अर्थ गार्जियनअवार्ड से सम्मानित होंगे। (प्रेस नोट)