खेलो और जीतो, वर्क लाया क्विज!

हिंदू मुस्लिम सभी खेलें इस प्रतियोगिता को:सैयद असगर अली 

www.daylife.page 

जयपुर। वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन का रिलिजन एंड नॉलेज (वर्क) लाया है समस्त भारत वासियों के लिए एक रोमांचक प्रतियोगिता!! ये है नबी ए रहमत प्रतियोगिता 2025,इस प्रतियोगिता में आप जीत सकते हैं बहुत से बेहतरीन इनाम!अगर इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विजेता कोई हिंदू होगा तो उनको मिलेगा दुबई जाने का मौका,दुबई का पैकेज बिल्कुल निशुल्क!वो भी दो टिकट। खेलेंगे सिर्फ आप अकेले और जीतेंगे दुबई के दो टिकट बिल्कुल फ्री।और यदि प्रथम पुरस्कार विजेता कोई मुस्लिम है तो उसको पवित्र सफर उमराह जाने का मौका,उसको दो टिकट मिलेंगे उमराह जाने के लिए बिल्कुल निशुल्क।दूसरे पुरस्कार विजेता के रूप में इस प्रतियोगिता में आईफोन 15 दिया जाएगा। इसी  प्रकार तीसरे पुरस्कार विजेता के रूप में एक लैपटॉप दिया जाएगा।चौथे पुरस्कार विजेता के रूप में आपको मिलेगा डिजिटल पेन क़ुरआन।इसी तरह पांचवें पुरस्कार विजेताओं के रूप में 25 विजेताओं को दिए जाएंगे एक-एक इयरबड्स।ध्यान देने योग्य बात है कि एक मोबाइल से एक बार ही इस प्रतियोगिता को खेला जा सकता है। प्रतियोगिता खेलने के लिए आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से वर्क मेडिटेशन ऐप डाउनलोड करें।जिसका लिंक इस प्रकार है https://play.google.com/store/apps/details?id=co.diy4.einwz  और क्यू आर कोड भी उपलब्ध है। एप्लीकेशन डाउनलोड करने के पश्चात उसमें आप अपना रजिस्ट्रेशन करें उसके पश्चात वहां पर आपको प्ले लिस्ट मिलेगी जिसमें कुछ वीडियो हैं जो सभी वीडियो आपको ध्यानपुर्वक देखें है आपके सवाल इन्हीं वीडियो में से आएंगे।कुल 50 सवाल ऑब्जेक्टिव वाइस होंगे इन सवालों के जवाब के लिए आपको इन सभी वीडियो का देखना जरूरी है क्योंकि यह सवाल सिर्फ इसी वीडियो से लिए गए हैं तो जवाब भी आपको इसी में मिलेंगे। कृपया करके इसका स्क्रीनशॉट ना ले और ना ही प्रतियोगिता खेलते समय कोई स्क्रीन वीडियो बनाएं वरना आपका डिवाइस ब्लॉक हो जाएगा।प्रतियोगिता प्रारंभ करने के बाद आपको सबमिट(प्रविष्ट) करने तक 7 घंटे मिलेंगे,इन सात घंटों में आप अपनी प्रतियोगिता खेल कर सबमिट कर सकते हैं सबमिट करने के फौरन बाद आपका स्कोर आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।प्रतियोगिता का प्रारंभ 15 जुलाई से हो चुका है और इसकी अंतिम तिथि 15 अगस्त है। 15 अगस्त की रात्रि 12:00 बजे तक आप अपनी क्विज खेल कर सबमिट कर सकते हैं।यह प्रतियोगिता पूरी तरह पारदर्शी एवं निःशुल्क है और इसपर आप विश्वास कर सकते हैं।हमारा इस प्रतियोगिता से मकसद अंतिम पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब के बारे में सही जानकारी देना है इस प्रतियोगिता का नाम इसीलिए नबी ए रहमत प्रतियोगिता 2025 रखा गया है।उल्लेखनीय है कि वर्क संस्था भारत में सतयुग के आगमन हेतु सकल प्रयास कर रही है। वर्क का मानना है कि सतयुग जब शुरू होगा, भारत विश्वगुरु होगा। (प्रेस नोट)