www.daylife.page
जयपुर/गोरखपुर। 160 भाषाओं में गीत गाकर विश्व कीर्तिमान बनाने वाले 14 वर्षीय बालक संस्कार स्वप्निल ने अपना 14वा जन्मदिन बृद्धाश्रम के बुजुर्गों के बीच बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया।इस अवसर पर संस्कार ने बुजुर्गो का खूब मनोरंजन किया। संस्कार के एक से एक गीतों और भजनो पर आश्रम के बुजुर्ग दादी दादी बहुत आह्लादित दिखे और खुद को थिरकने से रोक न सके। संस्कार ने भी दिल खोलकर बुजुर्गो का खूब मनोरंजन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
समारोह के समापन के अवसर पर वृद्धाश्रम के यशश्वी प्रबंधक श्री प्रदीप कटियार जी ने संस्कार स्वप्निल को पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र से सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किये। इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिको ने संस्कार को आशीर्वाद देने के साथ-साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उल्लेखनीय है कि संस्कार स्वप्निल पढ़ाई लिखाई में अब्ववल होने साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में भी पहले से ही काफी सक्रीय रहे है।