तेली महापंचायत में नेताओं ने पहुँच कर होनहार छात्र-छात्राएं को किया सम्मानित

प्रांतीय मुस्लिम तेली महापंचायत राजस्थान एवं आरको ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज एवं सर्विसेज द्वारा 24वां प्रतिभा सम्मान समारोह 

www.daylife.page 

जयपुर। रामगढ़ मोड़ स्थित हज हाउस में प्रांतीय मुस्लिम तेली महापंचायत राजस्थान के तत्वाधान में आरको ग्रुप द्वारा 24वा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले करीब 250 छात्र-छात्राओं को मेडल, सर्टिफिकेट और नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर आदर्श नगर विधायक रफीक खान, पूर्व शिक्षा मंत्री पंडित बृज किशोर शर्मा, किशनपोल विधायक अमीन कागजी, और अल्पसंख्यक चेयरमैन एमडी चौपदार ने समारोह में शिरकत कर बच्चों का हौसला अफ़ज़ाई की।

आगंतुक मेहमानों ने संयोजक अब्दुल लतीफ आरको द्वारा किए जा रहे इस समाजसेवी कार्य की सराहना करते हुए कहा कि पिछले 24 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहा यह कार्यक्रम समाज को दिशा देने वाला प्रेरणास्रोत बताया।

इस अवसर पर चीफ गेस्ट ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में ऐसा आयोजन समाज को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने वाला कदम है। 

इस अवसर पर पर अबुल्लेस आरको, मिन्हाज आरको, सैय्यद असगर अली, एडवोकेट नर्गिस मंसूरी, आरको ग्रुप आफ इंडस्टरीज ऑफ प्रांतीय मुस्लिम तेली महा पंचायत राजस्थान के पदाधिकारी एवं अनेक जानीमानी शख्सियतें मौजूद रही।