www.daylife.page
जयपुर। सांगानेरी गेट, जौहरी बाजार स्थित पूर्वमुखी, पश्चिममुखी हनुमान मंदिर में हर महीने के प्रथम शनिवार को शाम 7:30 बजे , मुख्य संरक्षक संत अमरनाथ महाराज के सानिध्य में हो रहे हनुमान चालीसा सामूहिक पाठ की 11 सदस्यों की आयोजन समिति का गठन किया गया। दोनों मंदिरों के पुजारी परिवारों को संरक्षक बनाया गया, पुजारी भंवरलाल शर्मा को संयोजक नियुक्त किया गया। पुजारी अजय शर्मा, सरदार राजन सिंह, महेश गुप्ता, एडवोकेट आशीष गौतम, सत्यनारायण गुप्ता (पिंकी), राकेश शर्मा,शिवशंकर गुप्ता, राहुल मंगल, बबलू सैनी को सदस्य नियुक्त किया गया। मीटिंग में हनुमान चालीसा के बाद भक्तों को (दोना प्रसादी) वितरण करने का भी निर्णय लिया गया।