सहायक क्षेत्रीय निदेशक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, इग्नू क्षेत्रीय केंद्र जयपुर राजस्थान। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र जयपुर, 70/80 पटेल मार्ग, मानसरोवर, जयपुर, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार।
एक शिक्षाविद्, स्वतंत्र सोशल मीडिया पत्रकार, स्वतंत्र और निष्पक्ष लेखक, मीडिया विशेषज्ञ, सामाजिक राजनीतिक विश्लेषक, वैज्ञानिक और तर्कसंगत वक्ता, संवैधानिक विचारक और कश्मीर घाटी मामलों के विशेषज्ञ और जानकार
Mobile: 9929245565, Email kamleshmeena@ignou.ac.in and drkamleshmeena12august@gmail.com
फेसबुक पेज लिंक:https://www.facebook.com/ARDMeena?mibextid=ZbWKw
ट्विटर हैंडल अकाउंट: @Kamleshtonk_swm
यूट्यूब लिंक: https://youtube.com/@KRAJARWAL?si=V98yeCrQ-3yih9P2 #drkamleshmeenarajarwal #babasahebambedkar
www.daylife.page
महान शिक्षाविद्, संविधान विशेषज्ञ, सच्चे राष्ट्रवादी, सच्चे देशभक्त और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी साहब की 125वीं जयंती के अवसर पर 6 जुलाई 2025 को जवाहर कला केंद्र जयपुर में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा और विचार-विमर्श किया गया। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर एक वृत्तचित्र फिल्म भी दिखाई गई। भारतीय जनसंघ (1951-77) भाजपा की उत्पत्ति भारतीय जनसंघ में निहित है, जिसे लोकप्रिय रूप से जनसंघ के रूप में जाना जाता है, जिसकी स्थापना 1951 में प्रमुख राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की राजनीति के जवाब में श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की थी। इस अवसर पर मुख्य वक्ता शिक्षाविद् एवं प्रख्यात साहित्यकार डॉ. रविन्द्र भारती जी तथा आत्माराम सिंघल जी थे। इस सत्र का संचालन साहित्यकार एवं प्रेरक वक्ता, राष्ट्रवादी विचारक एवं ग्रासरूट्स मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक प्रमोद शर्मा जी ने किया। सभी प्रतिभागियों ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी साहब के चित्र पर लाल गुलाब के साथ पुष्पांजलि अर्पित की और इस महान भारतीय सपूत को कोटि कोटि नमन किया, जिन्होंने अखंड भारत से प्रेम किया और उसके लिए जिए।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सबसे मशहूर नारा था: "एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे" (एक देश में दो संविधान, दो प्रधानमंत्री और दो राष्ट्रीय प्रतीक नहीं हो सकते)। यह नारा भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू और कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को सीधी चुनौती थी। यह नारा जम्मू और कश्मीर के लिए अलग संविधान और ध्वज (दो प्रतीक) और अलग प्रधानमंत्री (दो प्रधान मंत्री) के उनके कड़े विरोध को उजागर करता है, जबकि यह भारत का हिस्सा था। वह पूरे देश के लिए "एक राष्ट्र, एक संविधान, एक झंडा और एक नेता" के सिद्धांत में विश्वास करते थे। अनुच्छेद 370 को हटाना और समाप्त करना भारत की इस महान आत्मा को सच्ची देशभक्तिपूर्ण श्रद्धांजलि है जो वास्तव में सच्चे राष्ट्रवादी थे और जिन्होंने सबसे पहले 370 को खत्म करने की इच्छा जताई थी। मुखर्जी ने 21 अक्टूबर 1951 को दिल्ली में भारतीय जनसंघ की स्थापना की और इसके पहले अध्यक्ष बने। 1952 के चुनावों में भारतीय जनसंघ (BJS) ने भारत की संसद में मुखर्जी की सीट सहित तीन सीटें जीतीं। उन्होंने संसद के भीतर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का गठन किया था।
अखिल भारतीय जनसंघ (जिसे BJS या JS के नाम से भी जाना जाता है, संक्षिप्त नाम: जनसंघ) भारत में सक्रिय एक हिंदुत्व राजनीतिक दल था। इसकी स्थापना 21 अक्टूबर 1951 को दिल्ली में तीन संस्थापक सदस्यों: श्यामा प्रसाद मुखर्जी, बलराज मधोक और दीनदयाल उपाध्याय द्वारा की गई थी। जनसंघ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की राजनीतिक शाखा थी, जो एक दक्षिणपंथी हिंदुत्व अर्धसैनिक स्वयंसेवी संगठन है। 1977 में, इसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का विरोध करने वाली कई अन्य वामपंथी, मध्यमार्गी और दक्षिणपंथी पार्टियों के साथ विलय कर जनता पार्टी का गठन किया। 1980 में, तत्कालीन जनसंघ के सदस्यों ने 1980 के आम चुनावों में हार के बाद जनता पार्टी छोड़ दी और भारतीय जनता पार्टी का गठन किया, जो जनसंघ का प्रत्यक्ष राजनीतिक उत्तराधिकारी है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दुर्गा चरण बनर्जी पश्चिम बंगाल में कलकत्ता दक्षिण पूर्व निर्वाचन क्षेत्र और मिदनापुर झारग्राम निर्वाचन क्षेत्र से तथा उमा शंकर त्रिवेदी राजस्थान में चित्तौड़गढ़ निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए।
पुष्पांजलि कार्यक्रम और व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा और विचार-विमर्श कार्यक्रम में शिक्षा, सरकार, राजनीति और सामाजिक सेवाओं जैसे विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया और उन्होंने सभी ने जवाहर कला केंद्र जयपुर, राजस्थान में उनकी 125 वीं जयंती समारोह पर इस महान और सच्चे देशभक्त को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का आयोजन ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन द्वारा जवाहर कला केंद्र जयपुर के सहयोग से किया गया।
हजारों साल नरगिस अपनी बेनूरी पर रोती है!
तब जाकर कहीं चमन में दीदावर पैदा होता है!!
(लेखक का अपना अध्ययन एवं अपने विचार है)
#ambedkar ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन Pramod Sharma
#inclusivethoughtsanefforttounderstandthenewbharat #समावेशीविचारनएभारतकोसमझनेकाएकप्रयास #ViksitBharatAmbassador #drkamleshmeenarajarwal #BrahmaKumaris_World #ModiHaiToMumkinHai #ModiKiGuarantee #SawaiMadhopurNews #babasahebambedkar #constitutionalrights #BharatRatna #babasaheb #bheemraoambedkar #rssbofficial #babasahebambedkarjayanti #DDNews #ddnewsassam #DDnewslive #PMOIndia #PMOofIndia #pmonarendramodi #JammuAndKashmir #BiharNews #RajasthanNews #MaharashtraNews #maharashtra #newdelhi #newdelhiindia #PMOBHARAT #PMNarendraModi #PMNarendraModiji #PMModiji #HaryanaNews #ddnewsassamese #NewsUpdate #bharat #ministryofeducation #government #MinistryofYouthAffairsandSports #MinistryOfCulture #BabaSahebBhimraoAmbedkar #brahmakumaris #BrahmaKumarisWorldSpiritualUniversity #brahmakumarisbrasil #inclusivethoughtsanefforttounderstandthenewbharat #ViksitBharatAmbassador #समावेशीविचारनएभारतकोसमझनेकाएकप्रयास #BrahmaKumaris_World #SawaiMadhopurNews #tonk #TonkNews #ModiKiGuarantee #drkamleshmeenarajarwal #SawaiMadhopurApp #ugccreator #MinistryOfCulture #ministryofeducation #IGNOU #ignouuniversity #ddnewsassam #DDnewslive #DDNews #RajasthanNews #kota #jaipur #sikarnews #EducationMatters #educationalcontent #motivational #motivationalspeaker #JammuAndKashmir #jammukashmir #indian #delhiuniversity #university #DelhiCapitals
#inclusivethoughtsanefforttounderstandthenewbharat #समावेशीविचारनएभारतकोसमझनेकाएकप्रयास #BJP4ViksitBharat #ModiKiGuarantee #ViksitBharatAmbassador #drkamleshmeenarajarwal #BrahmaKumaris_World #ModiHaiToMumkinHai #gcajmer #ignouuniversity #IGNOU #ministryofeducation #ModiGovernment #rajasthaniculture #RajasthanNews #rajasthan #ajmer #ajmersharif #jaipur #bharatmatakijai #bharat #BharatKeVeer #freedomfighter #freedomofspeech #FreedomOfExpression #article19 #FreedomOfPress #press #freedomofthought #speech #pmonarendramodi #PMOIndia #PMModiji #PMOffice #PMOofIndia #PMO #IndianMedia #PIB #BBCHindi #journalism #media #bharatpur #kota #jodhpur #udaipurlove #BharatRatna #choudhary_saab #charansingh #FormerPrimeMinister #pmonarendramodi #PMModi #farmer #choudharycharab
#समावेशीविचारनएभारतकोसमझनेकाएकप्रयास #inclusivethoughtsanefforttounderstandthenewbharat #drkamleshmeenarajarwal #ViksitBharatAmbassador #BrahmaKumaris_World #SawaiMadhopurNews #DDNews #jaipur
#inclusivethoughtsanefforttounderstandthenewbharat #समावेशीविचारनएभारतकोसमझनेकाएकप्रयास #ViksitBharatAmbassador #ModiKiGuarantee #drkamleshmeenarajarwal #bundirajasthan #BrahmaKumaris_World #RajasthanNews #DDNews #jaipurnews #DDnewslive #rajasthaniculture #rajasthan #SawaiMadhopur #SawaiMadhopurApp #rajasthantourism #journalism #MediaNews Saddiq Ahmed #dayinmylife #daylifemedia #newspaper #indian #bharatmatakijai #bharat #friendship #friendsforever