www.daylife.page
जयपुर। डी.एन.पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल , एकता नगर,धाबास, अजमेर रोड ,जयपुर में "कौन बनेगा इंटेलिजेंट प्रतियोगिता" आयोजित की गई जिसमें कक्षा 6 से आठवीं तक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
ब्लैकबोर्ड पर राजदीप, नवरत्न, गुलाब जामुन, सितारा सूरजमुखी, वर्ग पहेलियां पूछी गई जिसमें बच्चों ने अपना दिमाग लगाकर सोच समझ कर अपनी बुद्धि का परिचय दिया। इस प्रतियोगिता में आयुष शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीत कर विद्यालय का तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। विद्यालय निदेशक बीरबल गुर्जर ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को विद्यार्थियों एवं अध्यापक गणों ने 2 मिनट का मौन रखकर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर समाजसेवी सुनील जैन ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सभी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया विद्यालय सहनिदेशिका संतोष देवी गुर्जर ने बताया कि हम सबको भी सैनिकों को सम्मान देना चाहिए क्योंकि वह बॉर्डर पर रहकर हमारी रक्षा करने का कार्य करते हैं। हम सोते हैं और वह जागते हैं कार्यक्रम के दौरान सभी अध्यापक गण उपस्थित रहे कार्यक्रम का मंच संचालन निहारिका गुर्जर ने किया।