सहायक क्षेत्रीय निदेशक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, इग्नू क्षेत्रीय केंद्र जयपुर राजस्थान। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र जयपुर, 70/80 पटेल मार्ग, मानसरोवर, जयपुर, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार।
एक शिक्षाविद्, स्वतंत्र सोशल मीडिया पत्रकार, स्वतंत्र और निष्पक्ष लेखक, मीडिया विशेषज्ञ, सामाजिक राजनीतिक विश्लेषक, वैज्ञानिक और तर्कसंगत वक्ता, संवैधानिक विचारक और कश्मीर घाटी मामलों के विशेषज्ञ और जानकार।
Mobile: 9929245565, Email kamleshmeena@ignou.ac.in and drkamleshmeena12august@gmail.com
फेसबुक पेज लिंक:https://www.facebook.com/ARDMeena?mibextid=ZbWKwL
ट्विटर हैंडल अकाउंट: @Kamleshtonk_swm
यूट्यूब लिंक: https://youtube.com/@KRAJARWAL?si=V98yeCrQ-3yih9P2 #drkamleshmeenarajarwal #babasahebambedkar #ambedkar
www.daylife.page
राजस्थान के अलवर जिले में राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय अमर चंद फौजी साहब के नेतृत्व में आयोजित राजस्थान आदिवासी सेवा संघ सामाजिक संगठन की बैठक की आयोजित। इस सामाजिक बैठक का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के माध्यम से आदिवासी समुदाय के युवाओं, बालिकाओं, बालकों, महिलाओं को जनजागृति हेतु एक ठोस संदेश देना तथा लोकतंत्र एवं प्रशासन में समाज के प्रत्येक व्यक्ति के लिए शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करना था। इस सामाजिक बैठक का उद्देश्य समाज के उन युवाओं को संदेश देना था जो शिक्षा, सामाजिक समरसता, आर्थिक विकास और लोकतांत्रिक मूल्यों तथा सामाजिक शिष्टाचार के मार्ग से भटक गए हैं तथा उन्हें शिक्षा, विकास और सामाजिक समरसता की मुख्यधारा में वापस लाना है। इस बैठक में कुछ प्रमुख सामाजिक रूप से जिम्मेदार व्यक्तियों और युवाओं ने भाग लिया और शिक्षा और सामंजस्यपूर्ण कार्य के माध्यम से एक सशक्त समाज बनाने के लिए समाज में समान योगदान देने के लिए अपने विचार साझा किए।
विश्व के सबसे बड़े मुक्त विश्वविद्यालय इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) का एक सदस्य होने के नाते और आदिवासी समुदाय का सदस्य होने के नाते, यह मेरा प्रमुख दायित्व, कर्तव्य और संवैधानिक उत्तरदायित्व है कि मैं इस विश्वस्तरीय उच्च शिक्षा संस्थान के माध्यम से अपने प्रमुख उद्देश्यों और मिशन के अनुसार वास्तविक लक्षित समूहों और समुदायों तक सुगमतापूर्वक सुलभ उच्च शिक्षा के अवसरों का लाभ पहुँचाऊँ।
25 जुलाई 2025 को इग्नू क्षेत्रीय केंद्र जयपुर, राजस्थान द्वारा अलवर जिले में हमारे समाज की युवा पीढ़ी के लिए एक प्रचारात्मक एवं शैक्षणिक चर्चा एवं विचार-विमर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया। "राजस्थान आदिवासी सेवा संघ" के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय अमर चंद फौजी जी के नेतृत्व में सबसे पुराने आदिवासी समुदाय सदस्यों के कल्याण संगठन "राजस्थान आदिवासी सेवा संघ" के बैनर तले अलवर में एक सामाजिक चर्चा और विचार-विमर्श कार्यक्रम में भाग लिया। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र जयपुर द्वारा राजस्थान के आदिवासी समुदायों और सबसे पिछड़े, हाशिए पर, उत्पीड़ित और आर्थिक रूप से पिछड़े समुदायों के युवाओं को इग्नू के गुणवत्ता आधारित उच्च शिक्षा के अवसरों के माध्यम से प्रोत्साहित और प्रेरित करने के लिए जुलाई 2025 सत्र के लिए एक प्रचारात्मक सह इंटरैक्टिव चर्चा और विचार-विमर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया। अभी 333 स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और प्रमाण पत्र कार्यक्रमों के लिए समर्थ ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल के माध्यम से प्रवेश उपलब्ध है। इस कार्यक्रम को इग्नू के पूर्व समन्वयक और सरकारी कॉलेज उच्च शिक्षा विभाग राजस्थान के सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रोफेसर अजय वर्मा जी और इग्नू क्षेत्रीय केंद्र जयपुर के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ कमलेश मीणा ने संबोधित किया। इस इंटरैक्टिव चर्चा प्रचार कार्यक्रम में अलवर जिले के कई छात्रों ने भाग लिया जो उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और सरकारी नौकरियों की तलाश के लिए विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र जयपुर, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू की उच्च शिक्षा सुविधाओं के लाभों को आसान और सुलभ तरीके से बढ़ावा देने के लिए इग्नू क्षेत्रीय केंद्र जयपुर के अधिकार क्षेत्र के तहत राजस्थान के विभिन्न जिलों में लगातार कई प्रचार गतिविधियां कर रहा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू क्षेत्रीय केंद्र जयपुर राजस्थान द्वारा अलवर जिले में राजस्थान आदिवासी सेवा संघ, अलवर के सहयोग से राजस्थान आदिवासी सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय अमर चंद फौजी जी एवं उनकी टीम के सदस्यों के नेतृत्व में एक प्रचार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रचार कार्यक्रम को पूर्व इग्नू समन्वयक एवं सेवानिवृत्त प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय शिक्षा, राजस्थान सरकार, प्रोफेसर अजय वर्मा एवं डॉ. कमलेश मीणा सहायक क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू क्षेत्रीय केंद्र जयपुर ने संबोधित किया। राजस्थान आदिवासी सेवा संघ अलवर के जिला अध्यक्ष मथुरा प्रसाद मीना ने सभी प्रतिभागियों का राजस्थानी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। राजस्थान आदिवासी सेवा संघ के अध्यक्ष अमर चंद फौजी की अध्यक्षता में आयोजित इस सामाजिक चर्चा एवं विचार-विमर्श में संघ के पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस बैठक में निम्नलिखित प्रमुख व्यक्तियों डा रतन लाल मीणा, जयराम मीणा, मुलचंद मीणा, छाजु राम मीणा, राम फुल मीणा, छुटन लाल मीणा आदि ने भाग लिया।
हजारों साल नरगिस अपनी बेनूरी पर रोती है!
तब जाकर कहीं चमन में दीदावर पैदा होता है!!
(लेखक का अपना अध्ययन एवं अपने विचार हैं)