निःशुल्क कोचिंग हेतु चयन टेस्ट 3 अगस्त को होगा

स्कॉलरशिप टेस्ट सभी मुस्लिम विद्यार्थियों के लिए!

www.daylife.page 

जयपुर। फ्री कोचिंग सुविधा–PSI और RAS Pre परीक्षा के लिए। PSI (पुलिस सब इंस्पेक्टर) एवं RAS (राजस्थान प्रशासनिक सेवा) की प्रारंभिक परीक्षा की नि:शुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। निःशुल्क कोचिंग हेतु चयन के लिए टेस्ट 03 अगस्त, रविवार को आयोजित किया जा रहा है। 

इसका समय: प्रातः 10:00 बजे व स्थान: सी-384, 60 फ़ीट रोड, नियर माया देवी हॉस्पिटल, महेश नगर, जयपुर।  #24, Keshav vihar Arjun Nagar Jaipur Rajasthan 30-20 18,

अब्दुल लतीफ आरको ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रांतीय मुस्लिम तेली महापंचायत की ओर से बच्चों के लिए एक सुनहरा अवसर टेस्ट में क्वालिफाई करने वाले 10 छात्र/छात्राओं को फ्री कोचिंग दी जाएगी व अन्य विद्यार्थियों को रियायती दरों पर कोचिंग कराई जाएगी।