जयपुर। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान द्वारा बजट होटलों के नियमितीकरण एवं पर्यटन–हॉस्पिटैलिटी से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर संयुक्त प्रतिनिधित्व हेतु मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी से भेंट का समय विनम्रतापूर्वक अनुरोध किया गया था। अन्य मुख्य संगठन सम्मिलित रहे। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान, FHTR, HAOJ, HRAR, IHHA
उन्होंने बताया कि मुख्य विषय जो मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखे गए: बजट होटलों के लिए एक बार की नियमितीकरण नीति (One-Time Regularisation Policy), होटल लाइसेंसिंग प्रक्रिया को ‘Ease of Doing Business’ के तहत सरलीकृत करने का अनुरोध, नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु नीति सहयोग
इस अवसर पर मुख्यमंत्री सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और विशेष रूप से भू उपयोग परिवर्तन एवं बजट होटल नियमितीकरण के मुद्दे पर अध्ययन कर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर हुसैन खान-अध्यक्ष, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान; श्री रणविजय सिंह राठौड़ – वरिष्ठ उपाध्यक्ष, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान, कुलदीप सिंह – अध्यक्ष, FHTR; विपुल मैनी -सचिन –HAOJ, वीरेंद्र सिंह – प्रतिनिधि, IHHA उपस्थित रहे।