लेखक : रमेश जोशी
व्यंग्यकार, साहित्यकार एवं लेखक, प्रधान सम्पादक, 'विश्वा', अंतर्राष्ट्रीय हिंदी समिति, यू.एस.ए., स्थाई पता : सीकर, (राजस्थान)
ईमेल : joshikavirai@gmail.com, ब्लॉग : jhoothasach.blogspot.com सम्पर्क : 94601 55700
www.daylife.page
नियम कायदे भूल भतीजे
झूठे सभी उसूल भतीजे
जो वे कह दें वही सत्य है
करना पड़े कबूल भतीजे
वादे सपनों औ' जुमलों के
झूले जी भर झूल भतीजे
मूँड मूँडकर मूत पिलाया
इसको मत दे तूल भतीजे
देख पुलिस वाले भी तुझ पर
बरसाते हैं फूल भतीजे
'गर काँवड़ ही ढोनी है तो
क्यों जाना स्कूल भतीजे