स्किल इंडिया मिशन योजना कम पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार देने के लिए बनाई गई। इस योजना का क्रियान्वयन सफल नहीं हुआ। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को डिग्रीधारक शिक्षा की बजाय किसी भी क्षेत्र का तकनीकी ज्ञान व व्यवहारिक ज्ञान सिखाया जाए। लेकिन यह योजना देश की इतनी बड़ी आबादी के कारण सुचारू रूप से नहीं चल पाई। ये बहुत अच्छी योजना थी। कम पढ़े लिखे युवाओं को भी तकनीकी ज्ञान से काम धंधा मिल सकता था और वह अपना गुजारा कर लेते। अपना निजी कारोबार भी कर सकते थे। इसके अलावा सरकार चाहे तो निजी उद्यमियों के साथ मिलकर वर्क प्लेस ट्रेनिंग के अवसर भी उपलब्ध करा सकती है। निजी क्षेत्र के साथ मिलकर ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाने चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को अवसर मिल सके। हमारी शिक्षा प्रणाली केवल किताबी ज्ञान है इसमें व्यावहारिक पाठ्यक्रम नहीं है।
लेखिका : लता अग्रवाल, चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)।