कांग्रेस अल्पसंख्यक के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार झुंझुनूं पहुंचे एमडी चोपदार

स्वागत की जोरदार तैयारियां

www.daylife.page

झुंझुनूं/जयपुर। मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चोपदार को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद वे पहली बार गुरूवार को अपने गृह क्षेत्र झुंझुनूं आएंगे। यहां पर उनके स्वागत की जोरदार तैयारियां की गई है। चोपदार सुबह जयपुर से रवाना होने के बाद साढ़े आठ बजे चौमूं पहुंचेंगे। जहां पर बाईपास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद नौ बजे रींगस बाईपास पर, 9.25 पर पलसाना बाईपास पर, 9.50 पर रानोली बाईपास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। रानोली से सुबह 10.15 बजे चोपदार सीकर पहुंचेंगे। यहां पर गोकुलपुर चौराहे पर जिला यूथ कांग्रेस की ओर से स्वागत होगा। वहीं सीकर में ही 10.25 बजे सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। यहां पर प्रेस वार्ता भी करेंगे। सर्किट हाउस सीकर से रवाना होकर 10.45 बजे सीकर—जयपुर—झुंझुनूं बाइपास पर हीरो मोटरसाइकिल शोरूम पर चोपदार पहुंचेंगे। जहां पर हवारियान वेलफेयर युवा समिति सीकर व कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत होगा। जहां से रवाना होने के बाद सुबह 11.15 बजे नवलगढ़ में सीकर—नवलगढ़ सीमा पर, नवलगढ़ में ही होटल होलिडे पर 11.30 बजे, नवलगढ़ पंचायत समिति में 11.40 बजे, नवलगढ़ में ही खालिद लंगा के होटल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। नवलगढ़ से रवाना होने के बाद चोपदार 12.10 बजे डूंडलोद पहुंचेंगे। सोनापुर बस स्टैंड पर और 12.30 बजे मुकुंदगढ़ के भाटी होटल पेट्रोल पंप के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। मुकुंदगढ़ से रवाना होने के बाद ढिगाल टोल पर चोपदार के 12.50 बजे पहुंचने का कार्यक्रम में है। जहां पर उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत होगा। वहीं दोपहर 1.10 बजे पीरूसिंह सर्किल और कलेक्ट्रेट सर्किल पर अमर शहीदों व महापुरूषों की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने के बाद दोपहर डेढ बजे कुरैशी गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सर्व समाज द्वारा आयोजित अपने अभिनंदन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे व कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम का संचालन सुविख्यात हास्य कवि हरिश हिंदुस्तानी द्वारा किया जाएगा।

टीमों ने दिया घर—घर न्यौता, ऐतिहासिक होगा कार्यक्रम

इस कार्यक्रम को लेकर गठित की गई अभिनंदन व स्वागत समिति के संयोजक इमरान बड़गुर्जर ने बताया कि चोपदार जिस सड़क मार्ग से झुंझुनूं के कार्यक्रम स्थल तक आएंगे। उन सभी रास्तों पर उनके समर्थकों द्वारा स्वागत के लिए बड़े बड़े होर्डिंग लगाए गए है। इसके अलावा टोलियों ने घर घर जाकर इस कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया है। सर्वसमाज में इस बात को लेकर उत्साह है कि जिस तरह कांग्रेस ने एक जमीन से जुड़े कार्यकर्ता को पहले मदरसा बोर्ड का चेयरमैन बनाया और अब अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष जैसी प्रमुख जिम्मेदारी दी है। उससे हर कार्यकर्ता खुद को मजबूत समझते हुए उत्साहित है। 

तैयारियों में जुटे हुए है समिति के ये कार्यक्रम

आयोजन की पूरी तैयारियों को लेकर इमरान बड़गुर्जर के अलावा उस्मान खान पठान, मास्टर यूनुस भाटी, मकबूल चेजारा, मौलाना अरसद, कैप्टन सुल्तान खान जाबासर, खादिम खोखर, सरफराज खान पठान, मोहम्मद यूनुस रंगरेज, इश्तियाक कुरैशी, इमरान राईन, सरीफ रंगरेज, अनीस कुरैशी, आलम शेर खान, तौफिक पठान, मोहम्मद सलीम पंवार, रिसालदार मुबारिक हुसैन, ओसामा, वसीम कुरैशी, अमीर खान, साहिल, फिरोज, एजाज मोहम्मद, रफीक चोपदार, इरफान खान आदि जुटे हुए है। चोपदार द्वारा 10 जुलाई को आने का कार्यक्रम तय होने के बाद इन कार्यकर्ताओं ने दिन—रात एक करके, बहुत कम समय में बड़ा कार्यक्रम करने का ना केवल प्लान बनाया है। बल्कि इसे साकार रूप भी दिया है। 

जिले के ही नहीं, पास पड़ौस के जिलों से भी कांग्रेस नेता आएंगे

चोपदार के स्वागत, अभिनंदन कार्यक्रम में झुंझुनूं जिले के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के अलावा, सीकर और चूरू समेत श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर आदि जिलों से भी कांग्रेस नेता, पदाधिकारी और सर्वसमाज के लोग शामिल होंगे। इमरान बड़गुर्जर ने बताया कि इन नेताओं ने अपने आने की सहमति दे दी है। कुछ नेता और पदाधिकारी तो बुधवार शाम को झुंझुनूं पहुंच भी गए। जो नवलगढ़ में सीकर—झुंझुनूं सीमा पर पहुंचकर चोपदार का स्वागत करेंगे और वहीं से रैली के रूप में झुंझुनूं तक आएंगे। बाद में अभिनंदन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। (प्रेस नोट)