भूखमुक्त समाज की दिशा में लाडो सेवा फाउंडेशन की सराहनीय पहल
www.daylife.page
भीलवाड़ा। लाडो सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित “रोटी बैंक” ने सोमवार को अपने छह सफल वर्ष पूर्ण कर सातवें वर्ष में प्रवेश किया। फाउंडेशन के संस्थापक लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि यह सेवा कार्य 8 जुलाई 2019 को प्रारंभ किया गया था, जिसका उद्देश्य समाज के असहाय, निर्धन और बेसहारा वर्ग को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराना है। यह सेवा निरंतर जारी है और अब तक हजारों लोगों को इसका लाभ मिल चुका है।
राठौड़ ने बताया कि लाडो स्पोर्ट एकेडमी की बालिकाएं इस सेवा में विशेष योगदान दे रही हैं। खेल अभ्यास के पश्चात ये बालिकाएं रेलवे स्टेशन पहुंचकर वहां ठहरे हुए जरूरतमंदों को अपने हाथों से भोजन वितरित करती हैं। इस सेवा कार्य से न केवल बच्चों में सेवा और करुणा का भाव जागृत हो रहा है, बल्कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए संदेश “कोई भूखा न सोए” को भी साकार कर रहा है।
फाउंडेशन की यह पहल स्थानीय स्तर पर भूख के खिलाफ एक प्रभावी अभियान बन चुकी है, जो आमजन को भी प्रेरित कर रही है कि वे आगे आकर समाज के अंतिम व्यक्ति की मदद करें।
इस अवसर पर सेवा कार्य में भाग लेने वाली प्रमुख बालिकाओं में गंगा सुवालका,यश राठौड़, संध्या, पायल साहू, भावना प्रजापत, कोमल ,साक्षी शर्मा गायत्री का विशेष योगदान रहा, जिनकी निष्ठा और सेवा भावना को संस्था ने सम्मानित किया।
लाडो सेवा फाउंडेशन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान से जुड़ें और एक भूखमुक्त, संवेदनशील समाज की स्थापना में अपना योगदान दे।