विधायक बाल मुकुंद आचार्य के कार्यालय में महाराणा प्रताप की जयंती मनाई

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाई हवा महल विधानसभा के आमेर रोड स्थित कार्यालय में महाराणा प्रताप की जयंती मनाई। इस अवसर पर हवा महल के विधायक स्वामी बाल मुकुंद आचार्य ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर विधायक ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा महाराणा प्रताप ने मुगलों की अधीनता को स्वीकार नहीं किया। उन्होंने वन में रहना मंजूर किया घास की रोटियां खाई प्रताप स्वाभिमानी थे उनमें अपनी मातृभूमि के प्रति लगाव था। इस अवसर पर पूर्व पार्षद विक्रम सिंह तंवर, मंडल अध्यक्ष अमित पारीक, जयप्रकाश शर्मा, गिरिराज वशिष्ठ, संतोष गुप्ता मंजू सेन कल्पना अनीता शर्मा भावना सैनी खेल शंकर सैनी शुभम शर्मा चिमनलाल सैनी मदन नगर आदि कार्यकर्ताओं ने प्रताप के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।