जयपुर। प्रबुद्धजन की संस्था मुक्त मंच के सदस्यों और प्रदेश के विभिन्न साहित्यकारों, पत्रकारों और रंगकर्मियों ने द्वारा आज वरिष्ठ साहित्यकार और पत्रकार फ़ारूक़ आफ़रीदी का हज यात्रा पर प्रस्थान से पूर्व अभिनंदन करते हुए विदाई दी एवं अपनी शुभकामनाएँ दी। इनमें डॉ हेतु भारद्वाज, विनोद भारद्वाज, गोविन्द माथुर, नन्द भारद्वाज, कृष्ण कल्पित, डॉ सत्यनारायण, रजनी मोरवाल, वसीम अकरम कुरेशी, नवल पांडे, मंगल मोरवाल, अजय अनुरागी, प्रभात गोस्वामी, एमआई ज़ाहिर, ओमेन्द्र , प्रेमचंद गांधी, सुभान खान एडवोकेट आदि प्रमुझ हैं।
आह्वान जनकल्याण एवं सेवा समिति की और से रमेश ओझा,बृजेन्द्र चौधरी, जीके गौड़, जाकिर ख़ान नवाब अमानत अली इकबाल कुरैशी के साथ ही मुक्त मंच के संयोजक श्रीकृष्ण शर्मा और विदुषी साहित्यकार डॉ. सुषमा शर्मा ने फ़ारूक़ आफ़रीदी को अभिनंदन पत्र भेंट करते हुए हज यात्रा-2025 के दौरान उनके सुखद और सफल यात्रा की कामना की। इस अवसर पर प्रतिष्ठित विद्वान और भाषाविद डॉ. नरेन्द्र शर्मा कुसुम ने कहा कि धार्मिक यात्रा से आध्यात्मिक आस्था मजबूत होने के साथ जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है।आईएएस (से.नि.) राजेन्द्र भाणावत, अब्दुल रज्जाक पठान, प्रो. सुभाष चंद्र गुप्ता, प्रसिद्ध पूर्व बैंकर और लेखक इन्द्रकुमार भंसाली, आई टी विशेषज्ञ एवं मुख्य अभियंता विद्युत दामोदर चिरानिया, ललित अकिंचन, सुश्री सावित्री रायजादा ने अपनी शुभ कामनाएँ दी । परमहंस योगिनी डॉ. पुष्पलता गर्ग ने मंगल पाठ कर अपना आशीर्वाद दिया।