सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylife.page
मण्डावर (दौसा)। शहर की अनाज मंडी के सामने स्थित श्री निर्गुण महाराज की मंदिर माफी की जमीन पर जलदाय विभाग द्वारा जबरन अवैध रूप से कब्जा कर करवाए जा रहे टंकी ( उच्च जलाशय ) के निर्माण कार्य पर महुवा सिविल जज ने स्टे के आदेश जारी किए है। जिससे टंकी का निर्माण कर आधा अधूरा रह गया है। इधर कोर्ट के स्टे मिलते ही सैकड़ों निर्गुण मंदिर से जुड़े भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई। उल्लेखनीय है कि शहर की अनाज मंडी के सामने श्री निर्गुण महाराज की मंदिर माफी जमीन पर बिना मंदिर प्रबंधन की अनुमति के पिछले करीब तीन महीनों से जलदाय विभाग के ठेकेदार द्वारा जबरन अवैध रूप से कब्जा कर उच्च जलाशय का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। मंदिर माफी जमीन पर बिना मंदिर प्रबंधन की अनुमति के उच्च जलाशय का निर्माण कार्य करवाएं जाने की मंदिर महंत को सूचना मिली। जहां मंदिर महंत के शिष्य सरयू दास ने मण्डावर उपखंड अधिकारी सहित जलदाय विभाग को लिखित में शिकायत दी गई थी। महंत के शिष्य की शिकायतों पर प्रशासन अधिकरियों ने कोई कार्रवाई नही की और नाही शिकायतों को गंभीरता से लिया गया। इधर ठेकेदार मंदिर माफी की जमीन पर दिनरात टंकी का निर्माण कार्य करवाता रहा। प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नही किए जाने एवं ठेकेदार द्वारा जबरदस्ती से मंदिर माफी की जमीन पर कब्जा कर पानी की टंकी का निर्माण कार्य करवाए जाने से निर्गुण महाराज मंदिर से जुड़े सैकड़ों भक्तों की आस्था को ठेस पहुंची थी। ओर उनमें संवेदक सहित प्रशासन के खिलाफ काफी रोष व्याप्त था। जिसके बाद महंत के शिष्य सरयू दास ने महुवा सिविल कोर्ट में श्री निर्गुण महाराज की खसरा नम्बर 705,697,704 को लेकर दावा पेश किया। जिसके बाद कोर्ट ने जांच कमेटी गठित कर मौका स्थिति की रिपोर्ट भी मंगवाई गई थी। जिसमें मौके पर टंकी निर्माण कार्य होता हुआ मिला। जहां श्री निर्गुण महाराज की खसरा नम्बर 705 में बनाई जा रही पानी की टंकी के मामले को लेकर महुवा सिविल कोर्ट ने मंदिर माफी जमीन पर यथा स्थिति बनाए रखने एवं किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य करने पर रोक लगाने के आदेश जारी किए गए। मंदिर प्रबंधन ने कोर्ट के निषेधाज्ञा आदेशों को पेंटर से निर्माणाधीन पानी की टंकी पर लिखवा दिया गया है। इधर श्री निर्गुण महाराज मंदिर की जमीन पर बनाई जा रही अवैध पानी की टंकी के निर्माण कार्य पर कोर्ट का स्टे जारी होते ही मंदिर के सैकड़ों भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई।