प्रांतीय मुस्लिम तेली महापंचायत का तीसरा वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

www.daylife.page 

जयपुर। प्रांतीय मुस्लिम तेली महापंचायत राजस्थान का तीसरा वार्षिक अधिवेशन आज होटल आर्को प्लेस में सम्पन्न हुआ।जिसमें कोटा, बूंदी,लक्ष्मणगढ़, झुंझुनू, उदयपुर, बाड़ी, बाड़मेर,सीकर, जोधपुर, अलवर, खैरथल एवं जयपुर प्रदेश भर की जिला इकाइयों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं समाज के प्रतिनिधियों ने शिरकत की।

एक दिवसीय अधिवेशन में प्रांतीय मुस्लिम तेली महापंचायत की 2 वर्ष के खिदमत की कारगुजारी रिपोर्ट भी पेश की गई। अब्दुल लतीफ आरको ने बताया कि इस अवसर पर  कौमी सहुलत एजुकेशनल फंड का कयाम अमल ने आया है ये पूरी तरह से रिवाल्विंग फंड जो समाज की आर्थिक दृष्टि से कमजोर मेघावी अभ्यर्थी जो की उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं और किसी आर्थिक वजह से वह शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं उनकी शिक्षा जारी  रखने हेतु उनको उच्च शिक्षा में मदद करेगा इस से समाज में शिक्षा के क्षेत्र में जागृति आएगी।ये फंड समाज के बच्चों को सहायता उपलब्ध करवाने के मकसद से कायम किया गया है, इसमें दान दाताओं ने बड़ी संख्या में समाज के बच्चों के लिए दान दिया है। साथ ही संगठन को लेकर संगठन जिला तहसील स्तर पर पहुंचाने एवं संगठन को मजबूत करने के लिए भी कई लोगों ने अपने सुझाव दिए। प्रोग्राम में कई अहम बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।

इस मौके पर पूर्व मंत्री राज्य मंत्री एवं संरक्षक महापंचायत अशरफ अली खिलजी, अध्यक्ष अब्दुल लतीफ आर्को, रमजान जी,अकबर अली,इरफान खान,मुहम्मद आरिफ, अबुल्लैस मंसूरी इत्यादि ने बड़ी संख्या में समाज के जिम्मेदारों का पटका पहना कर स्वागत किया। अधिवेशन को,गुलाबुद्दीन जी गंगापुरसिटी,हाजी अजमेरी धौलपुर,मोइनुद्दीन खान अजमेर, ज़ाकिर सम्राट कोटा, अजहरुद्दीन गोटन, जमरदीन जी तारानगर इत्यादि ने संबोधित किया।मंच संचालन शकीलुर्रहमान ने किया। यह जानकारी अब्दुल लतीफ आरको ने संवाददाता सम्मलेन में दी है।