नि:शुल्क महिला एवं बालिका प्रशिक्षण शिविर 2025 का शुभारंभ

वर्गों सांस्कृति संस्था  

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। वर्गों संस्कृति संस्था रजिस्टर्ड का निशुल्क महिला एवं बालिका प्रशिक्षण शिविर 2025 का में 2025 को शुभारंभ हुआ जो कि प्रशिक्षण शिविर 11 जून 20 25 तक दरबार स्कूल बाबा हरिशचंद्र मार्ग जयपुर पर संपन्न होगा। वर्गों संस्कृति संस्था के प्रशिक्षक मेहंदी पेंटिंग आर्ट एंड क्राफ्ट डांस ब्यूटीशियन कैलीग्राफी हैंडराईटिंग इंग्लिश स्पोकन ज्योतिष योग अबाकस सिलाई गोटा ज्वैलरी का प्रशिक्षण प्रशिक्षार्थियों को दिया जाएगा जिसमें की 225 महिला एवं बालिका प्रशिक्षण आरती लाभान्वित होगी। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि हेरिटेज नगर निगम वार्ड नंबर 72 के पार्षद अरविंदमेठी ने फीता काटकर किया इस अवसर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सुरेंद्र व्यास श्री कृष्ण अग्रवाल वरिष्ठ पत्रकार रेखराज चौहान  रहे वर्गों सांस्कृतिक संस्था के  सूचना मंत्री सुनील जैन ने बताया कि इसमें सभी  प्रशिक्षार्थियों उसे केवल मात्र सिविल रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹100 लिए गए हैं बाकी सभी सुविधाओं सहित प्रशिक्षण निशुल्क रखा गया है। इस अवसर पर श्री कृष्ण अग्रवाल, नीतू शर्मा, नेहा शर्मा, प्रीति उपाध्याय, करिश्मा जांगिड़, मोना खंडेलवाल, दीक्षा जैन आदि उपस्थित रहे। उद्घाटन सत्र के अंत में वर्गो सांस्कृतिक संस्था के अध्यक्ष रूपाली रवाने सभी का धन्यवाद व्यापित किया।