नवरात्रि में सजाई मां दुर्गा की आकर्षक झांकी

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर (दौसा)। यहां शहर में चैत्र नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर श्री निर्गुण दरबार में स्थित मां दुर्गा की आकर्षक झांकी सजाकर रोज विशेष-पूजा अर्चना की जा रही है। मंदिर महंत सरयूदास महाराज ने बताया कि चैत्र नवरात्रि में मां जगदंबा की आराधना की जा रही है। वहीं मंदिर में मां जगदंबा के दर्शन करने सुबह एवं सायं को भारी संख्या में महिला श्रद्धालु पहुंच रही है। वहीं दिनभर महिलाएं मंडली बनाकर भजन सत्संग करती रहती है। जिससे मंदिर दिनभर मां जगदंबा के जयकारों से गूंजता रहता है। वहीं श्री निर्गुण दरबार में मां दुर्गा की प्रतिमा की प्रतिष्ठा होते ही मां के भक्तों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसी प्रकार चैत्र नवरात्रि में गढ़ रोड़ पर मां दुर्गा के मंदिर में भी दिनभर महिला श्रद्धालुओं की लाइन लगी रहती है। महिलाएं झुण्ड बनाकर दिनभर मंदिर परिसर में मां दुर्गा के भजन कीर्तन करती रहती है। वहीं मंदिर परिसर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाता है।