श्री धोबी बसीठा समाज का छब्बीसवां सामुहिक विवाह सम्मेलन कल

www.daylife.page 

जयपुर। छब्बीसवां सामुहिक विवाह सम्मेलन के लिए गणेश जी महाराज को निमंत्रण दिया गया। श्री धोबी बसीठा समाज समन्वय समिति जयपुर के संयोजक राजेश तवंर जी ने बताया कि 30 अप्रैल 2025 आखातीज पर श्री धोबी बसीठा समाज समन्वय समिति का छब्बीसवां सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्मेलन के लिए आज गणेश जी को न्यौता दिया गया। न्यौता देने में समिति संयोजक राजेश तवंर भारतीय साभंर वाले, गिरधारी लाल चौधरी, सीताराम जी प्रभात जी, चंदन कोटिया, रामजीलाल, संजय खोवाल धन्ना लाल, कैलाश नील आदि थे, सामुहिक विवाह सम्मेलन में 08 जोड़ो का विवाह किया जाएगा। 

सम्मेलन समिति संयोजक राजेश तवंर ने बताया, समाज की जमीन पुवालिया मोड चारणावाला डिग्गी रोड पर संत गाडगे महाराज छात्रावास निर्माण कार्य चालू है, जिसमें अभी तक समाज के सम्मानित भामाशाहों ने बढ़-चढ़कर सहयोग राशि दी है।