सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे

www.daylife.page 

भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है। यहां सभी धर्म का समान आदर किया जाता है। हर समाज में कुछ असामाजिक तत्व होते हैं जो माहौल  खराब करने का प्रयास करते हैं। आप उस भीड़, मनोविज्ञान से दूर रहे। जरूरी नहीं कि वह जिस बात पर हंगामा कर रहे हो वह मुद्दा जायज है। स्थानीय नगर परिषद हिंदू या शाकाहारी मोहल्ले में, कॉलोनी में मांसाहारी दुकानों के लिए अनुमति नहीं दें। इससे बहुत सारे मनमुटाव तो वैसे ही खत्म हो जाएंगे। पूरे देश में यह व्यवस्था लागू होनी चाहिए। चित्तौड़गढ़ में भी कुछ हिंदू परिवारों के आवास के नजदीक मांसाहारी दुकाने हैं। लगभग पूरे देश में यही हाल है। होली का त्यौहार व मुस्लिम भाइयों की नमाज सौहार्दपूर्ण वातावरण में सद्भाव से संपन्न हो।

लेखिका : लता अग्रवाल, चित्तौड़गढ़, (राजस्थान)