www.daylife.page
जयपुर। बच्चों ने दिया सटीक से जवाब राजस्थली विद्यापीठ खनिया जयपुर में कार्यक्रम में समाजसेवी सुनील जैन ब्लैक बोर्ड पर वर्ग पहेलियां आदि एवं ज्ञान बढ़ाओ कोष्ठक में लिखकर बताया बच्चों ने अपनी बुद्धि का परिचय देकर सभी को चकित कर दिया। हास्य कॉमेडी के माध्यम से बच्चों को के बी सी के तर्ज पर जनरल नॉलेज प्रश्न पूछे सही जवाब देने पर समाजसेवी संजय कुमार सिंह बाल कलाकार शिवम राज सिंह युवा क्रिकेटर शुभम राज सिंह की ओर से नैतिक गुर्जर ने पूरे 10 सवालों का जवाब देकर गोल्ड मेडल व पैन देकर पुरस्कार देकर सम्मानित किया अन्य विजेताओं को गिफ्ट भी दिया गया।
उन्होंने कहा कि आजकल के बच्चों को मालूम होना चाहिए कि राजस्थान के शिक्षा मंत्री क हवामहल में कितनी खिड़कियां है। आमेर में किस देवी का मन्दिर है हाथी गांव कहा है आदि के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके विद्यालय जितेंद्र महर्षि ने कहा कि सुनील जैन ने विद्यालय में आकर बच्चों को नई-नई चीजों की जानकारी देते आ रहे हैं जिससे बच्चों का मानसिक विकास में ऊर्जा लाकर उन्हें मनोबल बढ़ाया समाज सेवी सुनील जैन ने विद्यालय प्रधानाचार्या आशा शर्मा को मोती की माला पहनाकर व दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समझ स्टाफ मौजूद रहे। निर्देशक जितेंद्र महषि ने अनाथ बच्चों के लिए ₹1100 देने की घोषणा की।