www.daylife.page
जयपुर (जयपुर)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिरधारीपुरा ब्लाक चाकसू जिला जयपुर में सैकेंडरी बोर्ड परीक्षा तैयारी टिप्स निशुल्क पुस्तिका वितरण किया। विद्यालय प्रधानाचार्य प्रभु दयाल बैरवा ने बताया कि शिक्षक फोरम राजस्थान के तत्वाधान में संस्थापक रामेश्वर प्रसाद शर्मा 4 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त के निर्देशन में सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा तैयारी टिप्स निशुल्क पुस्तिका वितरित की गई। उन्होंने कहा कि बच्चों जो आठवीं बोर्ड पर 10वीं एवं 12वीं में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया जाएगा। वाइस प्रिंसिपल सुनीता चौधरी ने बच्चों को बोर्ड परीक्षा तैयारी टिप्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। समाज सेवी सुनील जैन ने बताया कि बाडा पदमपुरा चाकसू चन्दलाई विभिन्न विद्यालय में निशुल्क पुस्तिका का वितरण किया गया। जिसमें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित विषय विशेषज्ञ शिक्षकों ने विद्यार्थियों के हित में निशुल्क पुस्तक वितरण पूरे राजस्थान के ज्ञानार्जन के लिए चलाया है इस मौके पर प्रभारी अशोक कुमार छींपा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।