श्री काशीबाई छगनलाल झवेरी स्कूल में बोर्ड परीक्षा तैयारी की पुस्तक वितरण

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। सी स्कीम स्थित श्री काशीबाई छगनलाल झवेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जयपुर में पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान की ओर से संस्था के संयोजक रामेश्वर प्रसाद शर्मा शिक्षा के क्षेत्र में चार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त के निर्देशन में सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा तैयारी टिप्स निःशुल्क पुस्तिका वितरण की गई। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि विद्यार्थियों को गैस पेपर के चक्रव्यूह से बचाने के उद्देश्य से पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान द्वारा सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा तैयारी टिप्स नाम से पुस्तिका का प्रकाशन 21 वर्षों से किया जा रहा है। 

दसवीं बोर्ड कक्षा में पढ़ने वाले राज्य के अनुभवी विषय विशेषज्ञों शिक्षकों ने अपने विषय पर अपडेट सिलेबस को आधार मानते हुए संक्षिप्त में लेखन किया है। प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार वाजा ने कहां की सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा तैयारी टिप्स पुस्तिका पाठ्यक्रम का दौरान करने की दृष्टि से अध्ययन किए जाने पर 30% से 50% अंकों में वृद्धि होती है इस पुस्तिका के माध्यम से उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया जा सकता है। इस अवसर पर वर्गो सांस्कृतिक संस्था अध्यक्ष रूपाली राव सचिव रवि कश्यप ने घोषणा की दसवीं एवं 12वीं बोर्ड में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को संस्था की ओर से सम्मानित किया जाएगा।