www.daylife.page
जयपुर। श्रीराम व्यायामशाला, जलमहल, जयपुर के ऐतिहासिक अखाड़े का दूसरा वार्षिक समारोह इस बार बेहद उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। इस खास अवसर पर बच्चों ने अपने शानदार करतब और कलात्मक कौशल का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके साहस और समर्पण ने हर किसी को चकित कर दिया। कार्यक्रम में महिलाओं ने भी अपनी अद्भुत भागीदारी निभाई और नारी शक्ति का प्रतीक बनकर अपनी क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन किया। उनके आत्मविश्वास और ऊर्जा ने यह संदेश दिया कि आज की नारी हर क्षेत्र में अग्रणी है और अपने परिश्रम व लगन से समाज को नई दिशा दे रही है।
इस आयोजन की शोभा बढ़ाने के लिए विधायक बालमुकुंद ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में प्रतिभागियों की भरपूर प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजन न केवल युवाओं को प्रेरित करते हैं, बल्कि समाज में एकजुटता और सद्भाव का संदेश भी देते हैं।
समारोह के दौरान व्यायामशाला के गुरुजी, जगदीश महावर ने बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया और उनकी मेहनत व प्रतिभा को सम्मानित करते हुए पुरस्कार भी वितरित किए। उनका स्नेह और प्रोत्साहन बच्चों के लिए प्रेरणादायक रहा।समारोह का समापन पारंपरिक पोष बाड़ा प्रसादी के वितरण के साथ हुआ। गुरु जगदीश महावर, नरेंद्र, विनोद, डालचंद, गजेन्द्र सभी ने एकजुट होकर प्रसादी ग्रहण की और आयोजन की सफलता का जश्न मनाया।