जयपुर। इस संस्था में कहानी, स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले, फ़िल्म निर्माण, निर्देशन, फोटो & विडियोग्राफि, गीत, गीतकार, संगीत, मिक्सिंग, मास्टरिंग, रिकॉर्डिंग, अभिनय, डांस, स्टंट, आर्ट डायरेक्शन, फिल्म वितरण, एडिटिंग, साउंड डिज़ाइन, फ़ॉले, कलर करेक्शन, पोस्टर डिज़ाइन, वीएफएक्स, ड्रोन ऑपरेटर, लोकेशन, लोकेशन परमिशन, भाषा कौशल, सँवाद, उर्दू क्लास, सेंसर बोर्ड की जानकारी, एंकरिंग, कास्टिंग, मेकअप, अर्थात् फिल्म के प्री से पोस्ट प्रोडक्शन की पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी।
इस ट्रेनिंग के बाद ट्रेनीस गर्व से कह सकेंगे कि मैं भी MMTI से पास आउट हूँ। ऐसा इंस्टिट्यूट बनाने की पूरी रूप रेखा बन कर तैयार है। इसमें, फिल्म के हर सेगमेंट की 3, 6, 8 और 12 माह की ट्रेनिंग दी जाएगी। टेक्निकल नॉलेज़ विथ प्रेक्टिकल। इस संस्था में फोटो स्टूडियो, एडिटिंग रूम, आर्ट गैलरी, मेकअप, डिज़निंग सेट होंगे। विभिन्न तरह के केबिन होंगे। गेस्ट फैकल्टी से टीचर/ट्रेनर मुंबई के साथ साथ देश प्रदेश के आएंगे। उनका पैनल बनाया जा रहा है। उनको मानदेय/ भत्ता भी पोस्ट और अनुभव, योग्यता के अनुसार दिया जाएगा। स्टूडेंट के बैच बनाए जा रहे हैं।
स्थापना से पूर्व आपके महत्वपूर्ण सुझाव भी मिलने आवश्यक हैं।
टीचर्स का पैनल बनाया जा रहा है। योग्य प्रत्याशी इन्हे अपना बायोडाटा भेज सकते हैं : चन्द्र शेखर शर्मा चन्द्रेश, प्रबंध निदेशक (MD), विजय रानी शर्मा, डायरेक्टर, चहक विला, 10, जगतपुरा, जयपुर - 302017. tradeyugbusiness@gmail.com