जयपुर। श्री कृष्ण सेवा चेरीटेबल ट्रस्ट ( रजि.)के तहत पिछले 7-8 वर्ष से लगातार न केवल मकर संक्रांति पर ही बल्कि 365 दिन बेजुबान पक्षियों का नि:शुलक एव निस्वार्थ भाव से सेवा करती रही है.प्रत्येक वर्ष की तरह मकर सक्रांति पर तीन दिवसिय 13-15 जनवरी नि: शुल्क घायल पक्षी उपचार कैंप का 5 जगह आयोजन किया गया।
नि: शुल्क घायल पक्षी उपचार कैंप के पोस्टर का विमोचन पार्षद प्रदीप तिवारी (वार्ड नंबर 22 जयपुर ग्रेटर), अध्यक्ष विष्णु यादव, उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह यादव, मनोज, दिवाकर ने किया। एसकेएस चेरीटैबल के सदस्य डॉ मनीषा शेखावत ने बताया की संस्था के सभी सदस्य, शेखावाटी हॉस्पिटल की मेडिकल टीम और अन्य सभी का सहयोग रहा।