www.daylife.page
जयपुर। वगौ संस्कृतिक संस्था की ओर से लिटल्स अकैडमी सूर्य नगर श्याम वाटिका सेकंड जयसिंहपुरा खोर जयपुर में अध्यक्ष रूपाली राव, सचिव रवि कश्यप के निर्देशन में सवाल हमारा जवाब तुम्हारा विद्यालय डायरेक्टर सनी शर्मा के नेतृत्व में किया गया। इसी कड़ी में सूचना मंत्री सुनील जैन बच्चों से राजस्थान पर्यटन स्थल ट्रैफिक रूल्स आदि संबंधित प्रश्न पूछे बच्चों ने सोच समझ कर जवाब दिया। सही जवाब देने पर सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मोहित हरचंदानी प्रथम रौनक सोनी को समाजसेवी संजय कुमार सिंह बाल कलाकार शिवम राज सिंह युवा क्रिकेटर शुभम राज सिंह की ओर से दुपट्टा व गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया। अन्य विजेताओं को गिफ्ट दिया इस अवसर पर नैना नायक महिमा तुलसानी राधा शर्मा गीता सैनी रेणु सोनी जिया लीलानी समस्त स्टाफ मौजूद रहे। डायरेक्टर सन्नी शर्मा ने इस कार्यक्रम के लिए आह्वान किया।