स्कूल भवनों को मरम्मत की जरूरत को देखते MLA मनीष यादव ने लिखा पत्र

www.daylife.page

गोविन्दगढ़/शाहपुरा (जयपुर)। कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने राजकीय प्राथमिक विधालय पोखरिया वाली ढाणी ग्राम निवाणा व महात्मा गांधी राजकीय विधालय दायरा के जीर्ण शीर्ण भवनों के नवीनीकरण व जीर्णोद्वार के लिये शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर बजट स्वीकृत करने की माँग की। 

गोरतलब है की विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा के राजकीय प्राथमिक विधालय पोखरिया वाली ढाणी ग्राम निवाणा जो कि वर्ष 1982 में शुरू हुआ था, जिसमें 3 कमरें है, तथा राजकीय प्राथमिक विधालय दायरा जो कि वर्ष 2005 में शुरू हुआ था जिसमें 2 कमरें है, जिसकों वर्ष 2022 में महात्मा गांधी राजकीय विधालय में कमोन्नत किया जा चुका है। उक्त दानों विधालयों के भवन इस कदर बदहाल हो चुके है, कि छत और दीवारें जीर्ण-शीर्ण स्थिति में पहुंच चुकी है। भवनों के जर्जर व जगह-जगह टूटे होने से जहां हादसों की संभावनाएं लगातार बनी रहती है, वही बारिश में भवनों के गिरनें का खतरा बना रहता हैं। भवन का पलास्टर व छत का मलबा झड़कर गिरनें लगा है, तथा दिवारों में जगह-जगह दरारें आ गई है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर परिजन भय के सायें में रहते है। 

विधायक यादव ने कहा कि विधार्थी व शिक्षकों के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं व अच्छा वातावरण उपलब्ध नही होने के कारण अध्ययन-अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है, जिसकें कारण विधालयों के नामांकन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पडा है। उक्त दोनों विधालय के भवनों के संचालन के पश्चात आज तक विभाग की ओर से नवीनीकरण, जीर्णोदार व मरम्मत के लिए बजट स्वीकृत नही किया गया है। उक्त दोनों विधालयों का भवन अध्ययन-अध्यापन कार्य के लिए उपयुक्त नही होने के साथ ही पर्याप्त भी नही है।इसलिए दोनों विधालय भवनों के नवीनीकरण/जीर्णोदार / मरम्मत के लिए राशि स्वीकृत करवाये जिससे की शिक्षा के अधिकार कानून की यर्थात स्तर पर पालना हो तथा विधार्थी व शिक्षक भय मुक्त वातावरण में अध्ययन-अध्यापन का कार्य कर सके।